Home आजमगढ़ रेल प्रशासन और क्षुब्ध यात्री

रेल प्रशासन और क्षुब्ध यात्री

493
0

आज रविवार आजमगढ़ रेल्वे स्टेशन पर रेल प्रशासन और रेल्वे प्रोटेक्शन फोर्स (आर.पी.एफ.) का असंवेदनशील और निष्ठुर कार्यों पर एहसास हो रहा है कि उत्तर प्रदेश में अराजकता कितनी चरम पर है। गोदान एक्सप्रेस में संबंधियों छोड़ने आए दो लोगों को जबरन पुलिस ने मारकर जेल में बंद कर दिया।

मामले को देखते हुए वहां उपस्थित एक अन्य यात्री योगेश यादव से पूछ-ताछ करने पर मालूम हुआ कि यात्रा करने आये यात्री को छोड़ने पहुंचे लोगों में एक के पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं था और टिकट निरीक्षक ने दोनों को आर.पी.एफ. के पास लाये, एक ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट उनके संबंधी लेने गये है और एक के पास है जिस पर बहस होने लगी तभी एक पुलिस अधिकारी ने दूसरे व्यक्ति वैध टिकट को फाड़कर दोनों को कस्टडी में बंद कर दिया और पिटाई शुरू कर दी जिसके कारण यात्रा करने वाले साथी को भी ट्रेन छोड़नी पड़ी।

रेल प्रशासन सुविधाओं को प्रदान करने में निरंतर प्रयासरत है परंतु पुलिस कर्मियों और टिकट निरीक्षकों की मिलीभगत से मन माने कार्य चल रहा है। चूंकि यात्रियों को सफर करना रहता है तो वे विरोध नहीं कर पाते लेकिन प्रशासन की गुंडागर्दी का कहीं ना कहीं अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply