Home भदोही बारिश बनी आफत, खुले आसमान के नीचे आया परिवार

बारिश बनी आफत, खुले आसमान के नीचे आया परिवार

574
0

लगातार हो रही बारिश के कारण जहां लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं लोगों को भारी जानमाल का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी मुसीबत उन लोगों की है जो मड़हे या कच्चे मकानों में रह रहे हैंं।

ऐसा ही हुआ औराई विकासखंड के बंजारी गांव में जब बरसात के सीलन से रिहायशी मड़हे की कच्ची दीवाल देर रात भरभराकर गिर गई। जिससे मड़हे में रह रहा गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात उस समय बड़ा हादसा होने से बचा जब दिनेश सोनकर पुत्र नारायण सोनकर का पूरा परिवार रिहाइशी मडहे में सो रहा था। अचानक मड़हे के कच्ची दीवार के गिरने की भरभराहट की आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए और फटाफट मड़हे के बाहर निकल गए निकलते ही पूरा मड़हा जमीदोज हो गया। जिसके नीचे दबकर घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया। गांव के ग्राम प्रधान समेंत अन्य नागरिकों ने जिला प्रशासन से गरीब परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply