Home मुंबई मुम्बई में बारिश ढायेगी कहर

मुम्बई में बारिश ढायेगी कहर

689
0

मुम्बई। ठाणे और पालघर समेत मुम्बई मे शनिवार सुबह से ही बरखा रानी का रुक रुक कर बरसना जारी है। जिससे रविवार विकेंड आफ का लुफ्त मुम्बईकरों ने जम कर उठाया, मरीनड्राइव, नरीमन पाईन्ट, चौपाटी, गेटवे पर आज लोगों का हूजूम उमड़ा रहा। उसी पर मौसम विभाग से महेश पालावत (अधिकारी, स्काईमेट) ने ट्वीट कर मुम्बईकरों को भारी बारिश की चेतावनी भी दे डाली। पलावात ने लिखा है ” अब तक मुम्बई और उपनगरों मे सभी स्थानों पर बारिश ने अपने उपस्थिति दर्ज कराई है,साथ मे ही 24 जुन से 27 जुन तक 30 से 40 मिमी बारिश रोजाना हो सकती है।

कहा कितनी बारिश हुयी
बरखा रानी ने मुम्बई मे जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई यह मुम्बई के बोरीवली, अंधेरी,बान्द्रा,सीएसटी,नरीमन पाइन्ट, कुर्ला समेत मुलुण्ड,ठाणे मे मौसम विभाग के अनुसार 24 घण्टों मे 15.08 मिमी वर्षा दर्ज की गयी वही कुलाबा मे 10.04 मिमी बारिश हुयी।

Previous articleगिरगांव मे कोठारी हाउस मे लगी आग
Next articleजंगीगंज बाजार में क्यों आयी रोजी रोटी पर आफत
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply