Home मुंबई महानगर सहित उपनगरो में बरसा रिमझिम फुहार, देर शाम बिजली करती रही आंख...

महानगर सहित उपनगरो में बरसा रिमझिम फुहार, देर शाम बिजली करती रही आंख मिचौली

कल्याण : मुंंबई सहित उसके उपनगरीय इलाको में १४ अप्रैल को देर शाम रिमझिम फुहारो के साथ तेज हवाओ ने माहौल को खुशनुमाबना दिया। बता दें कि तकरीबन दो महीने से भयंकर गर्मी का दंश झेल रहे मुंबईकरो को रविवार को ठंडनुमा एक शाम मिली जिसके कारण तनिक ठंडी का एहसास हुआ।

बतातें चलें कि शाम ७ बजते ही कल्याण क्षेत्र के पूर्वी परिसरो में जैसे ही आसमानो में तनिक गहरे बादल छाने का एहसास हुआ बिजली विभाग ने कैलाशनगर, साईबाबानगर, खडेगोलवली सहित सहयाद्री पार्क आदि की बिजलीयाँ गुल कर दी। जिसका रात ९ बजे तक लुकाछिपी जारी रहा। इन दो घंटो के दरम्यान तकरीबन आठ से दस बार बिजलियाँ आती जाती रही जिसका खामियाजा शाम को पानी भरनेवाले उन मोटर पंपो को भी भुगतने पङे जिन क्षेत्रो में शाम को म्युनिसिपल द्वारा जलापूर्ति कम दबाव में की जाती है जो बगैर मोटरपंपो के जलपात्रो या जलकुंडो में संचय नही हो पाते।

गौरतलब हो कि कल्याण में बरसे हुए रिमझिम फुहारो को मुंबई के अंधेरी एवं चारबंगला के तरफ जाने में तकरीबन ४० मिनट का समय लगा जिसकी जानकारी वहां के निवासी एकनाथ पाते के तरफ से मिली ज्ञातव्य हो कि फिलहाल ४८ घंटो में महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रो में भी रिमझिम बरसात हो सकते है जिसके बावजूद भी भयंकर गर्मी से एक दो रोज बाद छुटकारा पाना संभव नही।

Leave a Reply