भदोही के पंडालों में भक्ति गीतों के साथ गूंज रहा पेड़ धरा का गहना है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश
भदोही। नवरात्र के महीने में यूं तो हर जगह मां भगवती के जागरण का आयोजन किया जाता है और देवी गीतों से पंडाल गूंजते रहते हैं किन्तु यूपी के भदोही जिले में आयोजित हो रहे जगराता में हरित क्रान्ति का संदेश भी दिया जा रहा है। जो श्रोताओं के दिल को छू रहा है और लोग जागरूकता भरे कार्यक्रम की भूरि—भूरि प्रशंसा करते थक नहीं रहे हैं।
नगर के रजपुरा में श्री आदर्श दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित जागरण में पूर्वांचल के मशहूर गायक राजेश परदेशी मां दुर्गा की आराधना करते हुये जहां किरपा बनल रहे मइया, हम गावत रही हो। जैसे भक्ति गीतों पर श्रोताओं को झूमने के लिये विवश कर दिया।
वहीं पेड़ धरा का गहना है, पेड़ लगाते रहना है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे गीतो से भी लोगों की जमकर वाहवाही लूटी। पर्यावरण जागरूकता के लिये जी—जान से जुटी एक नई पहल एक नई कोशिस संस्था के संस्थापक कृष्णा यादव द्वारा जागरण में आये अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि मानव जीवन के लिये वृक्ष बहुत जरूरी हैं। जिस तरह जल है तो जीवन है, उसी तरह वृक्ष हैं तभी सांसे हैं। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, क्षेत्राधिकारी प्रयांक जैन, जिला पंचायत सदस्य अंजनि शुक्ला, पूर्व प्रधान रामधनी यादव, भुसौला प्रधान वृजलाल सेठ, पिंटू पाठक, अनिल यादव पवन शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जागरण के आयोजक अभिषेक यादव ने अतिथियों का सत्कार चुनरी देकर किया। जगराता में राजेश परदेशी के अलावा बनारस की अंजलि और लल्ला लाल ने भी अपनी प्रस्तुति देकर रातभर लोगों को बांधे रखा।