Home भदोही राजेश परदेशी के चुनावी गीत पर बवाल, मिली जान से मारने...

राजेश परदेशी के चुनावी गीत पर बवाल, मिली जान से मारने की धमकी

1679
0

करणी सेना ने किया विरोध जबकि राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने किया समर्थन
S.P. साहब से करुगा शिकायत , दर्ज कराऊंगा मुकदमा – परदेशी

पूर्वांचल के मशहूर गायक व अभिनेता राजेश परदेशी आजकल अपने गीतों को लेकर काफी सुर्खियां में है।आने वाले प्रधानी के चुनाव को देखते हुए सोसल मीडिया पर कुछ गायक व गायिकाओं द्वारा प्रधानों (सरपंच/मुखिया) को भ्रस्ट बताकर खूब छिटाकसी किया जा रहा है जिसको लेकर भदोही जनपद के प्रसिद्ध गायक राजेश परदेशी ने जबाब स्वरूप प्रधानो के पक्ष में महिला सीट पर असो लड़ी जा तोहू प्राधानी ऐ रानी चढल जवानी में क्या गाया लोग इस गीत को खूब शेयर कर रहे है देखते ही देखते पूरे पूर्वांचल में बडी तेजी से इस गीत का ट्रेलर वायरल होते ही बवाल मचने लगा भदोही करणी सेना के कथित जिलाध्यक्ष बताने वाले व्यक्ति  वेदप्रकाश सिंह ने इस गीत का विरोध करते हुए परदेशी को धमकी तक दे डाली जबकि राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमरीश तिवारी ने इस गीत को पोस्ट करते हए परदेशी के समर्थन में सोसल मीडिया पर लोगो से शेयर करने की अपील की है। रिकेश भाई के नेतृव में इस गीत की शूटिंग परदेशी ने दिव्या संग गोपीगंज स्थित एक लान में सूट किया। परदेशी ने बताया कि जल्द ही एक स्वच्छ व सुंदर वीडियो गीत दर्शको को देखने व सुनने को मिलेगा। इस गीत को लेकर कुछ लोग धमकियां भी दे रहे है जबकि मेरा मानना है कि देश का हर नेता मुखिया या प्राधान भ्रस्ट नही है। बहुत से नेता मुखिया व प्राधान ईमानदारी से अपना कार्य कर रहे है हमारे गाँव मे सरपंच को भगवान का दर्जा दिया जाता है। नकारात्मकता फैलाने वालों जे जबाब में सकारात्मकता के पक्ष में मेरा ये गीत है गाने को मनोरंजन के रुप मे ले।

Leave a Reply