Home मुंबई भारतीय सेना को समर्पित होगी गणतंत्र दिवस कीॅ पूर्व संध्या पर कार्यक्रम-एड.राजीव...

भारतीय सेना को समर्पित होगी गणतंत्र दिवस कीॅ पूर्व संध्या पर कार्यक्रम-एड.राजीव मिश्रा

305
0

मुंबई। माध्यम फॉउन्डेशन और मरोल एजुकेशन एकेडमी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज, मरोल के संयुक्त तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या शनिवार, 25 जनवरी, 2020 को दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक समारोह का आयोजन किया गया है।

एडवोकेट राजीव मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे संयोजन में रखा गया है। यह समारोह भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में एक शाम वतन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम भारतीय सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों व देश पर शहीद हुए सैनिको के परिजनों की गौरवशाली उपस्थिति में किया जाएगा। कार्यक्रम की सूचना देते हुए कार्यक्रम के प्रभारी एड. राजीव मिश्रा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय मे विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ भारतीय सेना के तीनों अंगों के सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा विद्यालय के बच्चों को संबोधित किया जाएगा तथा सेना की सेवाओं के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय थलसेना से कर्नल चंद्रशेखर उन्नी, शौर्य चक्र से सम्मानित कमांडो मधुसूदन सुर्वे, भारतीय वायुसेना से फ्लाइंग ऑफिसर हसमुख डी. गाला भारतीय नौसेना से लेफ्टिनेंट सुरेश ठाकुर एवं अमर शहीद मेजर, कौस्तुभ राणे की माँ श्रीमती ज्योति प्रकाश राणे उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू लोढ़ा, लोढ़ा समूह होंगी। कार्यक्रम में मिसेज यूनिवर्स एशिया क्वीन -2019 की उपस्थिति होगी। श्रीमती नवनिधि के. वाधवा व लालजीभाई डोडिया, ट्रस्टी माध्यम फॉउंडेशन की विशेष उपस्थिति होगी।उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा देखने से आभास होता है कि कार्यक्रम यादगार व सराहनीय होगा।

Leave a Reply