Home मुंबई राजू श्रीवास्तव की अवधी ने मोह लिया मन

राजू श्रीवास्तव की अवधी ने मोह लिया मन

777
0

मुंबई। अवधी विकास संस्थान, लखनऊ की ओर से इस बार तुलसी जयंती अवधी दिवस का आयोजन बुधवार को विलेपार्ले पूर्व के साठये कॉलेज आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जाने माने हास्य अभिनेता तथा उप्र फ़िल्म विकास के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने अपने अवधी वक्तव्य से सभी का मन मोह लिया। हम सब अवध के हमारि अवधी। सबका रही है पुकारि अवधी। राजू श्रीवास्तव व फ़िल्म लेखक दिलीप शुक्ला तथा मुंबई मित्र, वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे, ने फ़िल्म, टीवी, कला, साहित्य, समाज सेवा व साहित्य की विभूतियों को अवध गौरव सम्मान व अवध अस्मिता सम्मान के साथ आमची मुंबई सम्मान प्रदान किया। सुप्रसिद्ध कवि व मंच संचालक सर्वेश अस्थाना के संचालन में संपन्न कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष एड विनोद मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव तथा दिलीप शुक्ला ने अतुल श्रीवास्तव (अभिनेता) को तुलसी अवधश्री सम्मान के साथ फिल्म, टीवी, कला, संस्कृति, समाजसेवा, प्रशासन व साहित्य की अनेक विभूतियों को “अवध गौरव सम्मान” तथा “अवध अस्मिता सम्मान”से सम्मानित किया। अवध गौरव सम्मान से डायरेक्टर विजय आचार्य व अश्विनी धीर, सौरभ तिवारी, फ़िल्म व सीरियल निर्माता, निखिल सिन्हा ( फ़िल्म व सीरियल), आर्ट डायरेक्टर मनीष सप्पल, अंजू गौतम ( फ़िल्म व सीरियल निर्माण), एक्ट्रेस कृतिका सेंगर, आरिया अग्रवाल, रोशनी वर्मा, तरुणा सिंह व ग़ज़ल श्रीवास्तव, ढूंढ व चतुरनाथ फेम फिल्मकार स्वदेश मिश्र, विनोद बच्चन, निशीथ चंद्रा, करण आनन्द, अम्बर जाफरी, सिद्धार्थ नागर ( निर्माण व निर्देशन) तथा ब्रिगेडियर अमूल्य मोहन को प्रदान किया गया।

अभिजीत राणे ने अवध अस्मिता” सम्मान से लीलावती अस्पताल के वाइस प्रेसिडेंट अजय कुमार पांडेय, सुप्रसिद्ध समाजसेवी मिठाई लाल सिंह, नवगीतकार व सुविख्यात पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी तथा कवयित्री मगेशलता श्रीवास्तव ‘लता श्री’ को सम्मानित किया। इसके साथ ही अभिजीत राणे ने अवध व मुंबई के बीच साहित्यिक सहयोग की अभिवृद्धि हेतु “आमची मुंबई सम्मान” एस्ट्रोलॉजी टुडे के संपादक आचार्य पवन त्रिपाठी, दैनिक सामना के संगणक प्रभारी भालचंद्र मेहेर, विकलांग की पुकार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी, भारत पब्लिकेशन की प्रमुख सुश्री कमर जबीं, तथा सिद्धि टेलीविजन के सी ई ओ सुरजीत सिंह को प्रदान किया।

संस्था के अध्यक्ष एड विनोद मिश्रा ने कहा कि हम पिछले आठ साल से लखनऊ में तुलसी जयंती को अवधी दिवस के रूप में पिछले मनाते रहे हैं। इस बार मुंबई में इस कार्यक्रम का आयोजन साठये कॉलेज, हिंदी विभाग के सौजन्य से किया जा रहा है। इसके लिए प्राचार्य एम आर राजवाड़े तथा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह व महात्मा पांडेय का मैं विशेष आभार व्यक्त करता हूँ।

इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल के मार्गदर्शन में अवधी विकास संस्थान के मुंबई सचिव राजेश विक्रांत ने किया। इसमें उदय प्रताप सिंह, आफताब आलम, दुर्गेश पाठक, धर्मेंद्र पांडेय, रवि यादव, प्रो सन्तोष तिवारी, मनोज सिंह, डॉ शिवम तिवारी व नूर हसन का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पण्डित किरण मिश्र अयोध्यावासी, राम सिंह, कवि व पत्रकार अभय मिश्र, श्रुति अरुण, डॉ भाल चन्द्र तिवारी, जिज्ञासा पटेल, विनय शर्मा दीप, श्रीनाथ शर्मा, रविन्द्र मिश्र, नजमा मोभ, बबलू कनौजिया, मोटिवेशनल गुरु गिरिधर बलोधी, अनिल त्रिपाठी कड़क, कवि ऋषभ कुमार ऋषि व रासबिहारी पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply