Home भदोही रैली निकालकर दिया स्वच्छता का दिया संदेश

रैली निकालकर दिया स्वच्छता का दिया संदेश

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही। स्वच्छ भारत समर इंटरशिप अभियान के तहत गुरुवार को हरियांव गांव में स्वच्छता रैली निकाली गई।
इस दौरान धावक नायाब बिंद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत ही हम सभी को भी अपने अपने गांव, कॉलोनी, घर, आसपास को स्वच्छ रखना चाहिए क्योंकि स्वच्छता ही सुंदरता की पहचान है। सभी लोगों को स्वच्छता के प्रति संकल्प लेना होगा और सभी को यह जिम्मेदारी निभानी होगी कि वे प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत बनाने का सपना साकार करेंगे।

उन्होंने कहा कि सफाई में ही भलाई है और इसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने को सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे कचरे को जगह-जगह फैलाए नहीं। उसे डस्टबिन में डाले ताकि सफाई कर्मी भी कूड़े कचरा उठाने को यहां परेशान न हो। कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए साफ-सफाई अहम है। इसके लिए आप स्वयं सजग रहें और हमेशा सड़कों के किनारे रखे डस्टबिन का प्रयोग करें। साथ ही गंभीर बीमारियों से बचने के लिए हमेशा स्वच्छ वातावरण रखें।

इस मौके पर धावक नायाब बिंद, एनम गीता सिंह, आशा प्रीति श्रीवास्तव, सहायिका कुमुद, सुनीता, जड़ावती देवी, हरिशंकर साथ ही कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के बच्चे भी रैली मे मौजूद रहे।

Leave a Reply