बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लोकप्रिय टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल भाजपा में शामिल हो गए हैं। वह भले ही चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, मगर पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। अरुण गोविल के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को उम्मीद है कि 27 मार्च से शुरू हो रहे बंगाल चुनाव में पार्टी राइट विंग वाले (दक्षिणपंथी) वोटरों का रुझान उनकी ओर होगा।
पीटीआई के मुताबिक, भाजपा में शामिल होने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण गोविल ने कहा कि ‘जय श्री राम’ कहने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘जय श्री राम’ के नारे से चिढ़ की वजह से मैं भाजपा में शामिल हुआ हूं। और ‘जय श्री राम’ कहने में कुछ भी गलत नहीं है। यह कोई नारा या राजनीतिक नारा नहीं है, बल्कि यह हमारे लिए एक जीवनशैली है, यह हमारी संस्कृति और मूल्यों का द्योतक है।