Home भदोही राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून लाए केंद्र सरकार 20...

राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून लाए केंद्र सरकार 20 अक्टूबर को अयोध्या कूच का ऐलान

446
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी प्रांत की बैठक भदोही नगर के रीजेंसी होटल में काशी प्रांत के उपाध्यक्ष राधेश्याम राय की अध्यक्षता एवं प्रांत मंत्री गोपाल श्रीवास्तव के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में प्रांत से सभी जिलों के संगठन मंत्री एवं प्रांत के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि 20 अक्टूबर को सभी कार्यकर्ता अपने प्रमुख टोली लखनऊ पहुंचेंगे,  फिर वहां से 21 अक्टूबर अयोध्या के लिए रवाना होंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि मंदिर निर्माण की बात करने वाले लोगों पर सरकार द्वारा उत्पीड़न कराया जा रहा है, जो किसी दशा में हिंदू समाज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

और हिंदू समाज अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण अपने दम पर कराएगा और मंदिर के लिए कितनी बलिदान देना पड़ जाए समाज के लोग पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त करें। चुनाव में किए गए वादों को पूरा करें अन्यथा हिंदू समाज भाजपा को सबक सिखाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री राजन जी ने कहा की भाजपा की केंद्र सरकार हिंदुओं के बलबूते सत्ता में आई थी, मगर हिंदुओं के भावनाओं का ख्याल न करते हुए उन्होंने तीन तलाक जैसे कानून पर अपना समय गवाया, लेकिन राम मंदिर के लिए उनके पास वक्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 सामान नागरिकता संधि कानून एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का समय रहते निर्माण नहीं कराई तो भाजपा को विनाश से कोई नहीं बचा सकता। और अयोध्या चलने के लिए सभी हिंदू समाज का आह्वान किया। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष तरुण शुक्ला, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष रामकृष्ण उपाध्याय। विभाग अध्यक्ष संतोष दुबे, शीतल पांडे, चंद्र प्रकाश, बिनोद यादव, संजय दुबे, विक्रमादित्य सिंह, अखिलेश तिवारी, उमेश तिवारी, विनोद पांडे, प्रभाकर तिवारी, आदि प्रमुख प्रांत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply