सूरत : सूरत शहर आम तौर पर भक्ति मय आयोजन में अग्रणीय है यहाँ आये दिन कुछ न कुछ प्रभु की भक्ति के लिए आयोजन होते रहते है इसी क्रम में उत्तर भारतीय समाज के संघठन धर्मों रक्षति रक्षतः द्वारा नव दिवसीय राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा से शुरू हुआ । व्यास पीठ से राम नाम के भजनों से भक्तों को वशीभूत करने वाले कथा वाचक संत वृंदावन से पधारे आदरणीय कथावाचक संत श्री बालमुकुंद ठाकुर जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । कथा का आयोजन अवकार ट्रेडर्स के बगल का ग्राउंड जियाव रोड भेस्तान सूरत स्थल है । प्रथम दिन की कथा की शुरुवात प्रभु श्री राम के भजन से शुरू हुआ । व्यास जी के आगमन पर व्यास बालमुकुंद ठाकुर जी के स्वागत से शुरू हुआ । स्वागत करने वालो में पंडित संतोष दुबे (शास्त्री) जय प्रकाश ओझा राजकुमार पाठक प्रमोद पाठक हितेश पांडेय शैलेन्द्र सिंह संतोष महाजान पवन मिश्र (व्यूरो हमार पूर्वांचल न्यूज़ सूरत) और कई उत्तर भारतीय समाज के सामाजिक कार्यकर्ता और तमाम राम भक्त उपस्थित रहे ।