Home भदोही राममंदिर व्यक्तिगत मामला नही करोड़ो लोगों के आस्था का विषय है- स्वामी...

राममंदिर व्यक्तिगत मामला नही करोड़ो लोगों के आस्था का विषय है- स्वामी शान्तानंद

भदोही। पूरे देश में इस समय राममंदिर का मुद्दा ज्वलंत रूप में है। इसमें जहां कुछ लोग आस्था का विषय बता रहे है तो कुछ लोग इसे राजनीति से जोडकर देख रहे है और कुछ ऐसे भी लोग है जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही नजर गड़ाये है। जहां पुरे देश में चर्चा हो तो काशी प्रयाग के मध्य स्थित भदोही जिला में यह मुद्दा न रहे तो बेमानी होगी। कोईरौना थाना में कुछ ही ऐसा ही नाजारा देखने को मिला जहां पुलिस की सक्रियता ने जिले को एक बडे विवाद से बचा लिया।

मामला यह था कि जिले में रह रहे एक बाबा जिनका नाम शांतानन्द है ने घोषणा की थी कि ‘यदि 6 दिसम्बर तक सरकार राम मन्दिर पर कोई फैसला नही लेती तो मै आत्मदाह कर लूंगा।’ यह जानकारी होते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गये कि कही बाबाजी यह खतरनाक कदम उठा न लें इसको ध्यान में रखकर कोईरौना थाना की पुलिस ने बाबाजी को सम्मान सहित उठा लिया और थाना परिसर में बैठाए रखा।

बाबा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अनशन हमारा चल ही रहा है और यह मेरा व्यक्तिगत मामला नही है देश के करोड़ो लोगों के आस्था का मामला है। कहा कि सरकार जब अन्य मामले पर अध्यादेश ला सकती है तो राम मन्दिर पर भी लाना चाहिए। वही इस मामले पर भाजपा के डीघ मंडल अध्यक्ष विधान दूबे ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मन्दिर बनाएगी यदि जरूरत पडी तो अध्यादेश भी लाया जायेगा। अनशन समाप्त करने का निवेदन किया और कहा कि अनशन करके असहयोग करने की बजाय सब लोग भाजपा का सहयोग करें।

Leave a Reply