सुरत। धार्मिक आयोजन के लिए प्रसिध्द गुजरात राज्य का सुरत शहर आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर राममय हो गया। सुरत शहर में अनेको जगह राम कथा चल रही है, किन्तु आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जगह-जगह “सुन्दर काण्ड” का आयोजन किया गया जिससे पुरा क्षेत्र राममय हो गया।
आज दिन के अंत में ‘हमार पूर्वांचल’ की टीम भेस्तान क्षेत्र में पहुची। जहाँ “भारतीय सेवा समिति” के तत्वधान में ‘सुन्दर काण्ड’ पाठ का आयोजन किया गया था। सुन्दर काण्ड पाठ के लिए अरुण भाष्कर और उनकी टीम उपलब्ध थी।
सुन्दर काण्ड के अंत में “बजरंगी मेरा लाल, लाल-लाल हो गया” और “बता रे पुरवैया, महरानी कब आयेंगी” भजनो ने भक्तों का मन मोह लिया और भक्त अपनी जगह पर खड़े हो कर तालिया बजा कर थिरकनें लगे।
दोपहर में ‘धर्मों रक्षित रक्षित:’ के तत्वधान में पान्डेसरा GIDC में स्थित पंचमुखी हनुमान जी के मन्दिर पर सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया था, जहाँ मुन्ना मास्टर और सुशील भोजपुरिया के स्वर ने श्रोताओं को राम की भक्ति में झूमा दिया।
पाठ के पुर्ण होने पर भक्तों को प्रसाद स्वरूप कढ़ी और खिचड़ी वितरित किया गया।