Home भदोही रामजी मिश्र की मौत के मामले को लेकर आमरण अनशन शुरू

रामजी मिश्र की मौत के मामले को लेकर आमरण अनशन शुरू

942
1
अनशन पर बैठे लोग

गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड के फूलबाग निवासी रामजी मिश्रा का कुछ दिनों पूर्व सगे भाई से हुए जमीनी विवाद के मामले में दोनों पक्ष थाना गये थे जहां हवालात के अंदर रामजी मिश्रा की रहस्यमय मौत हो गई थी जिसको लेकर मौत के दूसरे दिन रामजी

मिश्रा के परिजनों ने चक्काजाम भी किया था पुलिस अधीक्षक उक्त मामले में कोतवाल सुनील वर्मा को लाइन हाजिर करके 302 का मुकदमा भी कायम किये थे वही कोतवाल सुनील वर्मा की पत्नी तथा परिजनों ने कोतवाल वर्मा पर दर्ज 302 का विरोध करके घंटों धरना प्रदर्शन थाना परिसर में किया था। ब्राह्मण समाज सहित तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा पीड़ित परिजनों की आर्थिक सहायता भी की गई थी और समाजसेवी धर्मेंद्र द्विवेदी पुरे प्रकरण में सीबीआई जांच का मांग किये थे। मांग पूरी नही होने पर शुक्रवार को नगर के सोनिया तालाब स्थित सीधेश्वर नाथ मंदिर में सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे। समाज सेवी ने कहा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए मेरा उक्त प्रकरण में सीबीआई जांच का मांग है हमे सन्देह है कि मामले में लीपापोती हो सकती है।सीबीआई मांग और आरोपी के गिरफ्तारी की मांग किये। समाजसेवी के समर्थन में विंद समाज विकाश परिषद के राष्ट्रीय सचिव सुशिल विंद,सभासद बाबा विंद,विजय शंकर उपाध्याय, विजय यादव,रवि पांडेय,रामबाबू मिश्रा,रामबहादुर उपाध्याय, समेत लोग रहे।