मुंबई :भांडुप स्टेशन से पश्चिमी तरफ लेक रोड स्थित मारूति मंदिर परिसर के प्रांगण में उत्तर भारतीय महासंघ भाण्डूप के तत्वाधान में कला सांस्कृतिक एवं सामाजिक पहल के ध्यानार्थ 15 जनवरी से 19 जनवरी तक हर रोज शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है जिसका आगाज 14 जनवरी को शाम 5 बजे से सुंदरकांड पाठ के साथ होगा।
बता दें कि महानगर में दीपावली के त्योहार के समापण होते ही हर साल श्रीराम कथा पाठ एवं भगवदगीतापाठ कहने के कथाकार भारत देश के सांस्कृतिक एवं धार्मिक राजधानी वाराणसी एवं प्रयागराज आदि के क्षेत्रो से आकर मुंबई एवं उसके उपनगरीय क्षेत्रो में होनेवाले कथा पाठो के व्यासपीठ पर बैठकर श्रद्धालु श्रोताजनो के उपर कथाओ का रस बरसात कराते रहते है जिस कारण हिन्दू धर्म को माननेवाले श्रीराम या श्री कृष्ण भक्तजनो में संस्कारो का संचार फिर से ऊर्जान्वित हो जाता है।
बतातें चलें कि अभी हाल ही में पिछले महीने के 23 दिसंम्बर से 31 दिसम्बर तक परम पूज्य पाद स्वामी रामभद्राचार्य जी के मुखारबिन्दु से बरसाए गए कथा रस मेघ अभी तक लबालब ही किए थे कि फिर 15 जनवरी से काशीवाले बाबा व्यास जी श्री श्री शिवाकान्त मिश्रा (सरस) जी के मुखारबिन्दु से होनेवाले बादल मंडराने लगे जिसकी संयोजिका अडँ योगिता अनुपम दूबे सुपुत्री मंगला शुक्ला है। जिसमें जय बजरंग एकता मानस मंडल, हमार पूर्वांचल बेब न्यूज, अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान, जय मारुति मानस मंडल, हरिओम अखाङा, आदि शक्ति विश्वस्त मंडल, जय कार्यसिद्धी सेवा मंडल, जय अम्बे सेवा संघ, मानस मंडल आदि जैसी विशेष सहयोगी संस्था़एँ भी है।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमो की जानकारी भोजपुरी गायक चंद्रमा मिश्रा (व्यास जी) के तरफ से मिली। जिसमें नित शाम अपार भीङ जुटने की संभावनाँए है।