भदोही। ‘हम रामजी के रामजी हमारे है’ भाव से लोगों को ज्ञान व भक्ति का मार्ग दिखाने वाले प्रेमभूषण जी महराज का नवदिवसीय संगीतमय रामकथा दुर्गागंज क्षेत्र के प्रयागपुर में गुरूवार से प्रारम्भ हो गया। कथा का कार्यक्रम आगामी 17 मई तक चलेगा।
पूज्य संत श्री प्रेमभूषण जी महराज के जन्म के 50वें वर्ष दिव्य जन्मोत्सव के अन्तर्गत स्वर्णांजलि श्रीराम कथा का आयोजन वर्ष भर दिसम्बर-18 से दिसम्बर -19 तक किया जायेगा।
इसी क्रम में जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत प्रयागपुर में प्रेमभूषण महराज का छठवां कार्यक्रम है। इस स्वर्णांजलि श्रीराम कथा का प्रारम्भ दिसम्बर 2018 में मुम्बई के नाला सोपारा से हुआ जो बाद में प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या और मध्य प्रदेश के शिवपुरी में हुआ।
मालूम हो कि प्रेमभूषण महराज पिछले 27 वर्ष से देश विदेश में रामकथा का रसपान लोगों को करा रहे है। महराज ने एक ग्रन्थ “आओ गायें राम कथा” लिखकर राम भक्तों को भक्ति का ज्ञान बांट रहे है। प्रयागपुर में प्रेमभूषण महराज की कथा सुनने के लिए दूर धूर के लोग आ रहे है।