Home भदोही रामलीला मंच-यहां बोले शिक्षानुरागी, संस्कारित धैर्यवान बनिये

रामलीला मंच-यहां बोले शिक्षानुरागी, संस्कारित धैर्यवान बनिये

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही : रामलीला के मंच से धार्मिक-सांस्कृतिक संदेश युवाओं को निरंतर मिल रहा है, जिसका अनुसरण करने से एक प्रबुद्ध समाज का निर्माण होना लाजमी है। ऐसा ही नजारा काशी-प्रयाग मध्य के पिलखुना गांव में देखने को मिला।
गौरतलब है कि तहसील ज्ञानपुर के ऊंज थाना अंतर्गत पिलखुना गांव है, जहां वर्षों से रामलीला का मंचन होता है। जहां एक ओर इस रामलीला मंचन में अधिकांश धार्मिक स्थानीय युवा विभिन्न किरदार की प्रस्तुति करते हैं, वहीं इन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दूर-दराज सहित स्थानीय सभ्य समाज के धर्मधारी उपस्थित रहते हैं। इसी क्रम में राजेश दूबे (प्रान्तीय महासचिव उ.प्र.विद्यालय प्रबन्धक महासभा) भी अपने पुश्तैनी गढ़ पहुंचे।

पिलखुना की रामलीला समिति द्वारा शिक्षानुरागी राजेश दूबे का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम से सप्रेम सम्मान किया गया। श्री दूबे ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के धैर्य एवं आचरण का अनुसरण करने के लिये उपस्थित जनसमूह से अपील किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्र, प्रबंधक आर. के.टी., भागवताचार्य पूज्य श्यामजी महाराज, पूर्व प्रधान देवीप्रसाद मिश्र, शिवशंकर पांडे, तारकेस्वर नाथ शुक्ल, राम नारायण मिश्र, जगदीश तिवारी, सभाजीत यादव, धर्मराज पाण्डे, भरत मिश्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply