गोपीगंज नगर के अंजहि मोहाल बाबा कबूतर नाथ मंदिर के सामने पिछले कई वर्षों से चल रहे प्राचीन रामलीला का मंचन रामलीला मंडल बाबा कबूतर नाथ के नेतृत्व में संम्पन्न हुवा।
मुकुट पूजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चैयरमैन प्रहलाद दास गुप्ता ने फीता काटकर भगवान श्री राम के मुकुट के पूजन के साथ किया। इसके पश्चात एलहाबाद के दीपांजलि म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने मुकुट पूजन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में महाबली हनुमान भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भजन पर मनोहारी नृत्य आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा।
वही राधा कृष्ण के गीत बंशी बाजेगी राधा नाचेगी के गीत पर राधा कृष्ण व सहेलियों के नृत्य पर भारी भीड़ भी झूमती नजर आई। कलाकारों ने मानो तो मैं गंगा मां हु ना मानो तो बहता पानी ,फूलो की होली,शिव तांडव सहित आधा दर्जन मनमोहक झांकियो की प्रस्तुति की गई।
इस मौके पर ज्ञानेश्वर अग्रवाल, मनोज जायसवाल, शिवशंकर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, कोमल मोदनवाल, संतोष मोदनवाल, मदन सिंह, अमित जायसवाल समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।