Home भदोही रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा द्वितीय दिन रामलीला का मंचन किया गया

रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा द्वितीय दिन रामलीला का मंचन किया गया

842
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

कल दिनांक ११/१०/२०१८ दिन गुरुवार को श्री रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा द्वितीय दिन रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें रावण अत्याचार से व्याकुल होकर पथ्वी अपने कष्टो को गाय का रूप ले गीत के माध्यम से देवो तक पहुचाती है। रावण के अत्याचार से देवगन भी त्रस्त है सभी परमपिता ब्रह्मा और शिव जी के पास सहायता हेतु पहुंचते है तभी भगवान श्री हरि विष्णु द्वारा पृथ्वी पर अवतरित होने की आकाशवाणी होती है।

महाराज दशरथ पुत्र हीन होने का शोक व्यक्त करते है, दशरथ रूप में श्री विनोद तिवारी जी अपने उम्दा अभिनय और मधुर वाणी से सबके मन मोह लेते है। पुत्रेष्टि यज्ञ के बाद श्री राम, लखन, भरत, सत्रुघ्न का जन्म उसका उत्सव, गुरु वशिष्ठ द्वारा नामकरण और शिक्षा तक कि राम लीला का मंचन किया गया। आप सभी दर्शको का साथ अंत तक बना रहा हमको इससे बहुत ही विश्वास और ऊर्जा मिलती है।

आशा है आपका स्नेह रामलीला में दिन प्रति दिन बढ़ता ही जायेगा। आज दिनांक१२/१०/२०१८ दिन शुक्रवार को महामुनि विश्वामित्र के अयोध्या आगमन से रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा, मुनि क्रोध के बाद राम लखन सहित अयोध्या से प्रस्थान, ताड़का वध, सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार, गंगा स्नान, दूत द्वारा जनक नगरी में बुलवा भेजना, जनकपुर को प्रस्थान, नगर दर्शन, मीना बाजार, सीता फुलवारी, सखी-सीतावार्तालाप, गिरिजा पूजन, राम लखन का गुरु विश्वामित्र के पास फूल लेकर वापस लौटने तक कि रामलीला का मंचन किया जाएगा।

आप समस्त क्षेत्रवासी, श्री रामभक्त जन आज की रामलीला दर्शन हेतु सादर आमंत्रित है ।आज खमरिया चेयरमैन श्रीमान नंद कुमार मौर्य जी मुख्य अतिथि के रूप में हम सबके साथ होंगे।
जय श्री राम!!

Leave a Reply