मुंबई:(कल्याण) विगत 25 वर्षों से अनवरत श्री राम जी के आदर्शों को लोगो के बीच चित्रण कराने वाली आदर्श रामलीला संस्था 26 वे वर्ष के मंचन की शुरूआत 9 अक्टूबर मंगलवार से गुडंगोपाल मंदिर ,चक्कीनाका ,कल्याण पूर्व होने जा रही है ।
18 अक्टूबर दिन गुरुवार को दशहरे के दिन रावण पुतले का दहन श्री राम जी का राज्याभिषेक के साथ समापन होगा , रामलीला के सभी पात्र स्थानीय है, रामलीला के तमाम ऐसे कलाकार पाठ करते है जिन्हें जुबानी याद है, साकेत ठाकुर जी सभी कलाकारों को प्रशिक्षण देते है, इस वर्ष कुछ नए कलाकारों को भी प्रशिक्षण दे रहे है।
ज्ञात हो कि सेंट्रल लाइन में थाने के बाद ये ही ऐसा जगह है कि दशहरे के दिन सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती है, संस्था के पदाधिकारी अजय तिवारी , रुद्रमणि तिवारी, साकेत ठाकुर, आशिष दुबे, विनीत पाण्डेय , महेंद्र चौबे,सुनील शुक्ला ने आह्वान किया है उक्त तिथियो में उपस्थित होके श्री राम जी के आदर्शो का सिख ले तथा कलाकारों का उत्साह वर्धन करे ।