Home भदोही श्री रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा सातवे दिन की रामलीला का मंचन किया...

श्री रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा सातवे दिन की रामलीला का मंचन किया गया

854
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

दिनांक १६/१०/२०१८ दिन मंगलवार को श्री रामलीला कमेटी कैयरमऊ द्वारा सातवे दिन की रामलीला का मंचन किया गया, जिसमें जयंत के कौवा रुप द्वारा माता सीता के पैर में चंचु प्रहार से मंचन का प्रारंभ हुआ, इंद्र, ब्राह्म जी, शंकर जी द्वारा शरण न मिलने के बाद देवर्षि नारद जी द्वारा राम के शरण मे ही वापस लौट क्षमा मांगने की शिक्षा के बाद एक श्री राम जी के शरण मे जयंत का आना और प्राणदान देते हुए सिर्फ किसी स्त्री से कोई बुरा बर्ताव न करे इसलिए समाज को शिक्षा देते हुए श्री राम जी द्वारा जयंत का आँख फोड़ने के बाद चित्रकूट से आगे के पंचवटी के लिए प्रस्थान, अत्रि मुनि, अनुसुइया माता से वार्ता, सुतीक्षण, सरभंग, अगस्त ऋषि से मिलते हुए पंचवटी में पर्णकुटी निर्माण, सुपर्णखा आगमन और श्री राम पर मोहित हो विवाह का प्रस्ताव, श्री राम द्वारा सुपर्णखा को समझना, सुपर्णखा का सीता माता पर आक्रमण का प्रयास, लक्ष्मण द्वारा सुपर्णखा का नाक काटना, खर दूषण त्रिसर वध, सुपर्णखा का रावण के दरबार मे आगमन अपनी कथा बताना, रावण का मारीच के यह प्रस्थान, मारीच का मायामृग बनना, सीता का अग्नि प्रवेश, सीता द्वारा मृग की छाल की मांग करना, लक्षमण द्वारा रेखा खीचना, साधु वेश में रावण का आगमन भिक्षा मांगने, सीता हरण, सीता द्वरा करुण विलाप जिसने दर्शको के कंठ को रुद्ध कर दिया।

हमार पूर्वांचल
रामलीला का ७ वे दिन का मंचन

रावण जटायु युद्ध, सीता माँ को लंका के अशोक वाटिका में निश्चरियो के अनुरक्षण में रखना, राम जटायु मिलन, राम द्वरा जटायु का अंत्येष्टि, शबरी राम मिलाप तक कि राम लीला का मंचन किया गया। आप सभी दर्शको ने पूरे मनोयोग से दर्शन किया, हम सब पात्रो, कार्यकर्ताओ का उत्साह बढ़ाया आप सभी को धन्यवाद।

१७/१०/२०१८ को राम सुग्रीव मित्रता से रामलीला का मंचन प्रारंभ होगा, बालि बध, सुग्रीव का राज्याभिषेक, सीता की खोज, हनुमान जी द्वार लंका प्रस्थान, सुरषा ,लंकिनी से पार पाते हुए लंका नगर में प्रवेश, विभीषण हनुमान वार्ता, अशोक वाटिका में हनुमान जी का आना, रावण का अशोक वाटिका में आगमन सीता संग संवाद, हनुमान सीता संवाद, हनुमान जी द्वारा फल खाने पेड़ तोड़ना, अक्ष कुमार वध, मेघनाथ द्वरा हनुमान जी को बाँध कर ले जाना, हनुमान रावण संवाद, लंका दहन, विभीषण शरणागति, सेतु बंध रामेश्वरम तक कि राम लीला का मंचन किया जाएगा। आप सभी सादर आमंत्रित है।

Leave a Reply