तिस गांव नाका कल्याण (पूर्व) के पास चैतन्य हास्पिटल के बगल वाली भंगार की दुकान मे शाम 6 बजे अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी! कोरोना महामारी से लोग अपने अपने घरो मे बैठे हुये है! पहले लोगों ने अंदाज लगाया कि बिजली का ट्रांसफर जला है क्योंकि ठीक उसी समय विद्युत आपूर्ति रूक गयी थी, परंतु बहुत देर तक धुंआ निकलता देख भारी संख्या मे लोग सड़क पर आ गये! सूचना पाकर पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड भी आ गये! पुलिस ने भीड पर और फायर ब्रिगेड ने आग पर काबु पाया! किसी के हताहत होने की कोई खबर नही है और सूचना मिलने तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया था!