Home भदोही रंगनाथ बसपा व रमाकांत कांग्रेस से भदोही में ठोंकेगे चुनावी ताल

रंगनाथ बसपा व रमाकांत कांग्रेस से भदोही में ठोंकेगे चुनावी ताल

भाजपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस बरकरार

भदोही। शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने आजमगढ़ के बहुबली नेता रमाकांत यादव को भदोही लोकसभा से प्रत्याशी बनाने के बाद रविवार को बसपा ने पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, लेकिन अभी तक भाजपा प्रत्याशी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बता दें कि रमाकांत यादव आजमगढ़ के बाहुबली नेता माने जाते हैं। 1996 में समाजवादी पार्टी से रमाकांत यादव का सफर शुरू हुआ। 1999 में फिर वह एसपी के टिकट पर जीते। 2004 में रमाकांत बीएसपी में गए और फिर जीत दर्ज की। 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रमाकांत पर दांव चला और फिर उनकी जीत हुई। हालांकि 2014 में भी वह बीजेपी के उम्मीदवार थे और उनके साथ मोदी लहर भी थी लेकिन एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उन पर जीत दर्ज कर एक बार समाजवादियों के इस गढ़ को अपने पाले में ले जाने में सफल रहे। अब वे कांग्रेस के टिकट पर भदोही से दांव आजमाने आ गये हैं। कांग्रेस अपने इस दांव में कितनी सफल होगी यह कहा नहीं जा सकता किन्तु मामला अब त्रिकोणीय हो चुका है। वैसे रमाकांत यादव की दावेदारी से रंगनाथ मिश्रा के लिये खतरे की घंटी बज सकती है।

वहीं भाजपा से अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने वाले रंगनाथ मिश्र भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं, लेकिन समय की नजाकत के साथ उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था और सत्ता सुख का लाभ उठाया। बसपा सरकार में रहने के दौरान ही उनके उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था और जेल का सफर भी तय कर लिया था।

Leave a Reply