रमेश बिंद के सवर्ण विरोधी छवि से हो रहा भाजपा को नुकसान
भदोही । भदोही लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए अभी 17 दिन बाकी हैं । प्रत्याशियों को अपना प्रचार करने के लिए अभी काफी मौका हैं । मुख्यतः मुकाबला बसपा के रंगनाथ मिश्रा, भाजपा के रमेश बिंद और कांग्रेस के रमाकांत यादव के बीच है।
सपा बसपा गठबन्धन प्रत्याशी होने के कारण जहाँ दलित और पिछड़े वर्ग का वोट रंगनाथ मिश्रा के पक्ष में एकजुट हुआ हैं वही ब्राह्मणो का रुझान भी श्री मिश्रा की तरफ बढ़ रहा है ।
श्री मिश्रा के चुनाव प्रचार में लगे संदीप पाण्डेय , गुड्डू पाण्डेय ग्राम प्रधान सिंहपुर , प्रभात पाण्डेय , उकेश पाण्डेय, आशिष दुबे आदि लोगो ने बताया की हमे ऐसा सांसद चाहिए जो स्थानीय हो , जिसे अपने जिले की समस्याओ की जानकारी हो । जिस पर रंगनाथ मिश्रा ही खरे उतरते हैं । कोई बाहरी व्यक्ति भदोही का विकास नही कर सकता । लोगो का यह भी कहना हैं की हमे किसी प्रत्याशी की जाति से कोई गिला नही हैं लेकिन भाजपा प्रत्याशी की मानसिकता जातिगत राजनीति की रही हैं जो जिले के निष्पक्ष विकास में घातक होगी । चुनावी रणनीति के तहत बसपा प्रत्याशी द्वारा सवर्ण युवाओ की मजबूत टीम बनाई गई हैं जो क्षेत्र में जाकर लोगो को विश्वास दिला रहे हैं की स्थानीय सांसद ही जिले का विकास कर सकता हैं ।