कल्याण : पूर्व के दुर्गानगर के मैदान में 100 फुट के रास्ते के बगल R S S के कल्याण यूनिट के सभी सदस्यगणो द्वारा शस्त्र पूजन प्रक्रिया का कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव के शुभ अवसर पर मनाया गया जिसमे भारी संख्या में इस इकाई से जुङे सदस्यगणो ने हिस्सा लिया।
बता दें कि 18 अक्टूबर को शाम के 4 बजते ही उक्त मैदान में लाठी, भाला, तलवार आदि हाथो मे लिए हुए उक्त सदस्यो द्वारा भर गया जहां सभी शस्त्रो की पूजा हुई। तत्पश्चात सभी कार्यकर्तागण के डी एम सी के (ड) प्रभाग के कार्यालय के मुख्यद्वार पर उपस्थित हो चुके जहां पर जोशिले भाषण हुए और उदघोषो तथा जय श्रीराम के नारो के साथ पदसंचलन के मार्च पर कूच किए उस तीसगांव नाका एवं म्हसोबा चौक के रास्ते जिसका समापन दुर्गा माता मंदिर रोड के बगल स्थित दुर्गामाता मंदिर पर देर रात तकरीबन 10 बजे हुआ।
बताते चलें कि इस पदमार्च में सैकङो कार्यकर्ता सदस्यो के अलावा विभिन्न विशिष्ट अतिथिगणो का भी आगमन हुआ था जिनमें विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक दुबे, विभागीय सचिव नाना सुर्यवंशी, विधान सभा विस्तारक दिनेश जी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह, परिवहन अध्यक्ष सुभाष म्हस्के तथा जिला उपाध्यक्ष विजय उपाध्याय आदि भी शामिल हुए।
साथ-साथ यह भी बतातें चलें कि संघ का स्वयंसेवक चाहे कौन से भी बङे पद पर हो वह शाखा में आमसेवको जैसा ही सम्मिलित होता है क्योकिं संघ मे सादगी महत्वपूर्ण होती है। उपरोक्त सभी जानकारी कल्याण पूर्व के नगर सेवा प्रमुख प्रवीण तिवारी उर्फ़ बाबा तिवारी के तरफ से मिली।