Home भदोही राष्ट्रपिता महात्मागाँधी के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद लिया संकल्प

राष्ट्रपिता महात्मागाँधी के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद लिया संकल्प

475
0

अखिल भारतीय प्रधान संघठन के आहवाहन पर आज भदोही जनपद प्रधान संघ के पदाधिकारियो ने प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डॉ0 धर्मेन्द्र मिश्र के साथ राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री शिवभूषण उपाध्याय उर्फ गोपाल के नेतृत्व में सुबह 11 बजे ज्ञानपुर में रास्ट्रपिता महात्मागाँधी के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद संकल्प लिया, की जब तक गाँधी जी का सपना साकार नही होता है, गाँव को पूर्ण स्वराज का दर्जा नही दिया जाता है तो उ0 प्र0 के सभी प्रधानसाथी दिनांक 24 सितम्बर से लखनऊ में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना में समर्थन देते हुये, कल दिनांक 03 अक्टूबर 2018 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय ज्ञानपुर में सभी 561 ग्रामप्रधान धरना देने का निर्णय लिया है! प्रधान संघ के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री शिवभूषण उपाध्याय उर्फ गोपाल ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि 73वा अधिनियम के तहत ग्रामपंचायतो को पूर्ण सरकार का दर्जा मिलना चाहिये! पुरे उ0 प्र0 में प्रधानो का जाँच के नाम पर भारी उत्पीड़न हो रहा है, सरकार मनरेगा मजदूरो से भी बत्तर दशा प्रधानो की कर दिया है, मनरेगा मजदूरो को 172 रुपया प्रतिदिन मजदूरी मिलती है, और प्रधानो को 112 रूपया मजदूरी 24 घण्टे सेवा के बदले में विकास के नाम पर आये पैसे में से सेकेट्री के कृपा पात्र पर प्राप्त होता है! अगर प्रधानो को सरकार द्वारा उचित सम्मान के साथ पूर्ण गणराज्य का दर्जा नही दिया जाता है, तो सभी प्रधानसाथी कल दिनांक 03 अक्टूबर को होने वाले धरने  के बाद लखनऊ में चल रहा अनिश्चित कालीन धरने में सम्मिलित होकर लखनऊ में कुछ करेगे!

हमार पूर्वांचल

करीब 50 चार पहिया वाहनों के साथ ज्ञानपुर, सिंहपुर थानीपुर गोपीगंज मा0 बृजेश सिंह M L C के कार्यालय, अमवा लालानगर माधोसिंह ,जयरामपुर घोसिया, औराई ,कथारी, तिउरी महराजगंज, गिर्दबड़ागाँव, ममहर परसीपुर, चौरी, रोटहा ,इंद्रामिल रजपुरा ,नेशनल इंटरकालेज ,मोढ कस्तूरीपुर,सुरियावां तथा अभोली सहित डीघ ब्लाक के कई ग्रामसभाओं में रोड मार्च करते हुये भ्रमण किया गया, और सभी प्रधानो से अपील किया गया कि कल दिनांक 03 अक्टूबर दिन बुधवार को सभी कार्य बन्द करके अपने मान सम्मान व स्वाभिमान के लिए ज्ञानपुर जिला मुख्यालय (सरपतहा) पहुँच कर अपनी एकता का परिचय सरकार को दे!

Leave a Reply