मुंबई के चर्चित और ऊर्जावान युवा नेता रविशंकर दुबे को अब किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। अपने सामाजिक कार्यो में सक्रियता के कारण रविशंकर अटल जनशक्ति संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गए। रविशंकर को संगठन में पद का प्रस्ताव संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ‘योगी’ ने दिया जिसपर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन अवस्थी ने मुहर लगा दी। बीच में रविशंकर दुबे की युवा व छात्र महापंचायत छोड़ने की खबर आयी थी जिसकी वजह उन्होंने व्यक्तिगत बताया है।
इस नियुक्ति के बाद रविवार को पत्रकारों से बात-चीत के दौरान श्री रविशंकर ने कहा मैंने अपने जीवन में काफी संघर्ष और कठनाई का सामना किया है और मैं जानता हु मेरे जैसे कई नौजवान इस संघर्ष से गुजर रहे है। मेरा मुख्य उपदेश उन्हें उनके जीवन के पथ पर पहुचने में मदद करना है, और इसके लिए मुझे अगर प्रधानमंत्री तक भी जाने की जरुरत पड़ी तो मैं जाऊंगा। रविवार को रविशंकर की नियुक्ति किये जाने पर संगे सम्बन्धियो व मित्रगणों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि शंकर के बेहद करीबी रवि सिंह को संगठन का महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष और मुंबई प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा वकील यादव को ईशान्य मुंबई जिला अध्यक्ष, नूतन पटवा को महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव, कुलदीप मिश्र को मुंबई सचिव, विशाल पटेल को महाराष्ट्र प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। रविशंकर की नियुक्ति पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन अवस्थी ने कहा कि काफी समय से हमारी इच्छा थी की रविशंकर हमसे जुड़े और उनके जुड़ने से संगठन को महाराष्ट्र में मजूबती मिलेगी और संगठन और उचाईयो को छुएगा।
इस दौरान निर्विरोध नव नियुक्त महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर दूबे ने सभी के प्रति आभार जताते हुये कहा कि जिस तरह मेरे सहयोगी हमेशा मेरे हर फैसले में मेरा साथ दिए है मैं हमेशा उनका आभारी रहुंगा और जीवन के कर्तव्य पथ पर हम साथ में आगे बढ़ेंगे। रविशंकर ने वही रवि सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि रवि जी का मैं दिल से बहुत सम्मान करता हु और उन्होंने हमेशा एक बड़े भाई की तरह मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है। रविशंकर ने कहा मै लगन के साथ पूरी मेहनत से संगठन के दायित्वो को पूरा करूँगा।