Home फिल्म समाचार राजकुमार पाण्डेय की फिल्म ‘पांचाली’ से रवि यादव ने रखा फिल्मी दुनिया...

राजकुमार पाण्डेय की फिल्म ‘पांचाली’ से रवि यादव ने रखा फिल्मी दुनिया में कदम

2842
0

चर्चित फिल्म निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडे ने साईदीप बैनर तले फिल्म पांचाली का निर्माण शुरू किया है जिसमें चंबल प्रभाग के जनपद मुरैना के बेटे रवि यादव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

बता दें कि चर्चित फिल्म निर्माता राजकुमार पांडे को अपनी इस फिल्म के लिए एक नया चेहरा ढूंढ रहे थे और उनकी तलाश रवी यादव पर जाकर पूरी हुई। जिन्हें वह इस फिल्म से लांच कर रहे हैं। रवि यादव ने हमार पूर्वांचल से हुई बातचीत में बताया कि जब उन्हें इस फिल्म में चुने जाने की खबर मिली तो सपने सरीखा लगा। कहा जिस निर्माता निर्देशक की फिल्में देखते हुए वह बड़े हुए हैं उसी की फिल्म में काम करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।

ravi yadav
फिल्म निर्माता राजकुमार पाण्डेय के साथ रवि यादव

मध्य प्रदेश के चंबल संभाग के जिला मुरैना के रहने वाले सुरेश सिंह यादव के पुत्र रवी यादव इस फिल्म को अपने लिए एक बहुत बड़ा अवसर मानते हैं, क्यों कि जहां इस फिल्म को निर्माता राजकुमार आर पांडे जैसा फिल्मी दुनिया का एक जाना माना नाम बना रहा है वहीं इस फिल्म का निर्देशन भोजपुरी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर अजय कुमार झा कर रहे हैं, जिन्होंने जानम, जो जीता वही सिकंदर जैसी फिल्में दर्शकों को दीं हैं। अजय कुमार झा के बारे में कहा जाता है कि वह टेक्निकली बहुत स्ट्रांग है, उनके एक एक फ्रेम में उनकी कड़ी मेहनत दिखाई देती है।

इसके साथ ही इस फिल्म को बड़ा बनाने में एक नाम और है लालजी यादव का जिन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी है। लालजी यादव सिर्फ लेखक ही नहीं एक उम्दा कलाकार भी हैं। इस फिल्म में नायिका के रूप में मोहिनी घोष को लिया गया है जिन्होंने हाल ही में जिला चंपारण में काम किया था। इस फिल्म में मोहिनी के अपोजिट भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सुपरस्टार खेसारीलाल लाल यादव हैं। रवि यादव जिनका फिल्मी दुनिया से दूर दूर तक कोई संबंध नहीं था और राजकुमार आर पांडे उन्हें फिल्मों में ले आये वह इस फिल्म को अपने लिए एक बड़ा अवसर मानते हैं।ravi yadav

रवि का कहना है कि अपनी पहली फिल्म में ही भोजपुरी फिल्मों के नामचीन निर्माता-निर्देशक के साथ काम करना एक बहुत बड़ी बात है, ईश्वर की कृपा से ही ऐसा अवसर सुलभ हो पाता है। रवी यादव को आज जो सफलता मिल रही है उसके लिए वह इसे अपने पिता सुरेश सिंह यादव का आशीर्वाद बताते हुए कहते हैं कि पिता का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाएगा।

Leave a Reply