जौनपुर। रमजान के इस मुकद्दस महीने में मुस्लिम समाज में इबादतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में लोग इफ्तार पार्टी का भी आयोजन कर रहे हैं। खेतासराय के सरवरपुर मोहल्ला में शनिवार को आजाद शिक्षा केंद्र कार्यालय पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने भारी तादाद में शिरकत कर अमनो-अमान और आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। इफ्तार कार्यक्रम के दौरान गंगा जमुनी तहजीब की झलक यहां देखने को मिली।
एनजीओ आजाद शिक्षा केंद्र के प्रबंधक निसार खान ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा व देश में अमन-चैन को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य देश में सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है और आपसी सद्भाव को कायम करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम हमें आपस में मिलजुल कर रहना सिखाता है।
मौलाना अब्दुल वहीद कासमी द्वारा दुआ मांगी गयी। इफ्तार पार्टी में मौलाना फखरुद्दीन कासमी, हाफिज अबूबकर, आफताब खान, रिंकू श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे। सहयोग में हैदर अब्बास, उज़ैर अहमद, शहाबुद्दीन, मनोज कुमार, विनोद, जगदीश राय, विनोद राय, ज्योतिका श्रीवास्तव सुफियान अहमद, बीनू चौधर, रीमू गौतम, गरिमा राय व अन्य रहे।