राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंडित अखिल तिवारी के नेतृत्व में आज केएनपीजी के प्रांगण में छात्र इकाई के गठन हेतु परिचर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पंडित अमरीश तिवारी की उपस्थिति रही और उन्होंने कहा कि सभी ब्राह्मण भाई एकत्र होकर छात्र इकाई को मजबूत करें एवं आने वाले समय में संगठन का परचम केएनपीजी में भी लहराने का कार्य हो सके एवम उन्होंने संगठन के सभी आज तक के सभी सिद्ध हुए महत्व पूर्ण कार्यों की गिनती नए जुड़ने वाले पदाधिकारियों को गिनाई की संगठन किस प्रकार से भदोही जिला में कर रही है एवम सभी नव युवकों से अपील किया कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े और अपनों को जोड़े जिससे संगठन मजबूत हो सके जिससे हो रहे ब्राह्मणों के उत्पीड़न को रोका जा सके एवम प्रशाशन को भी चेताया कि आगे ब्राह्मणों के साथ ज्यादत्ति कि जाएगी तो संगठन शांत नही बैठेगी उसका खामियाजा प्रशाशन को बड़े पैमाने पर भुगतना पड़ेगा । बैठक में अम्बरीष तिवारी, राजकुमार दीक्षित , धनंजय दीक्षित , प्रवीण पांडेय,अखिल तिवारी,आदर्श पांडे,सत्यम दुबे,जितेंद्र उपाध्याय,सुर्य प्रकास दुबे,विपुल मिश्रा,आनन्द तिवारी,श्रेष्ठ देव मिश्रा,शिवम मिश्रा,सुनील पाण्डेय,देवेश पाण्डेय,सुरज दुबे,शिवम पाण्डेय,शिवम द्विवेदी,हिमांशु शुक्ला,शिवम तिवारी (शिवा),अवधमणि तिवारी सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।