Home भदोही राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की बैठक में ब्राह्मण उत्पीड़न पर चर्चा

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा की बैठक में ब्राह्मण उत्पीड़न पर चर्चा

927
0

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही संगठन के जिला इकाई की आकश्मिक बैठक आज जिला कार्यालय छतमी में जिलाध्यक्ष पंडित अम्बरीष तिवारी के नेतृत्व में हुई जिसमें बैठक में आज प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सहित भदोही जिले में जिस प्रकार से ब्राह्मणों की हत्या एवम उत्पीड़न चरम सीमा पर पहुच गया है उसे रोकने के लिए रंडनीति बनी । जिसमे जिलाध्यक्ष अम्बरीष तिवारी ने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो जिले का कोई भी ब्राह्मण अपने आप को सुरक्षित न समझे जब इतना सरकार की मदद करने के बाद लोग प्रताड़ित किये जा रहे है तो हम आपकी क्या है जो अपने आपको सुरक्षित समझ रहे है इस सरकार में ये सरकार इस समय पूर्ण जातिवाद की राजनीति कर रही है जो हम सब के विप्र समाज को मंजूर नही है । विप्र समाज सदैव सब के कल्याण की बात करता है लेकिन आज उसके सुरक्षा की कोई भी बात नही कर रहा है लगातार आये दिन उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या की जा रही है जो अब असहनीय हो गया है । इस सरकार में ना ही महिलाएं सुरक्षित है और ना ही पुरुष इस समय सरकार द्वारा ला एन्ड आर्डर बिल्कुल फेल चल रहा है । इस समय उत्तर प्रदेश में केवल पहचान करके ब्राह्मण नेताओ को प्रताड़ित किया जा रहा है जो अपने विप्र समाज की सुरक्षा हेतु आवाज़ उठा रहा है । भदोही जिले में अब गांव गांव जाकर संगठन ब्राह्मण समाज को जागृत करेगा और ब्राह्मण एकत्रित करने हेतु सदस्यता अभियान चलाएगा जिसमे विप्र समाज के युवाओं से सादर अनुरोध है कि आप सब अपनी ताकत को पहचाने और अब नीद से जागने की कृपा करें और ब्राह्मण समाज को भदोही में एकत्रित करने हेतु अभियान में पूर्ण सहयोग दे संगठन का जिससे ब्राह्मण समाज मजबूत हो ।
एवम जिला प्रशाशन से संगठन सादर अनुरोध करता है कि भदोही की नाबालिग बिटिया खुशबू यादव को न्याय दिलाये जल्द से जल्द नही तो संगठन बिटिया को न्याय दिलाने हेतु सड़क पर उतरने का कार्य करने के लिए बाध्य होगा अगर पुलिस प्रशाशन लापरवाही बरतेगी तो ।
बैठक में रवि तिवारी, कमल तिवारी, विकाश दुबे,अखिलेश दुबे,प्रमोद दुबे,राजकुमार दीक्षित,धनंजय दीक्षित,प्रकाश शुक्ला,आदर्श तिवारी,योगेश पांडेय,राजेश तिवारी, सूरज मिश्रा सहित समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply