राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष पंडित अंबरीश तिवारी के नेतृत्व में गुरूवार को एक बैठक जिला कार्यालय छतमी में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से केंद्र सरकार द्वारा लागू NRC एनआरसी एवं CAB सीएए नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून के समर्थन में जिलाध्यक्ष अम्बरीष तिवारी ने कहा कि देश के जो सच्चे मुसलमान हैं। उन्हें इस नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून से डरना नहीं चाहिए। क्योंकि उन्हें उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया गया है इस कानून से डर उन्हें ही है जो घुसपैठियों की तरह देश में निवास कर रहे हैं और आतंकी साजिश में आए दिन शामिल हो रहे हैं।
कहा जो ये उपद्रव देश के कोने कोने में अराजकतत्वों द्वारा किया जा रहा है। यह दुखद है और जो भी पार्टियां अपने राजनैतिक रोटी इस मसले पर सेंक रही है। वे अपने आने वाले दिनों को और भी खराब कर रही हैं। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा और इसी देश का सच्चा हिन्दू और मुसलमान मिलकर उन्हें मुहतोड़ जवाब देगा । कहा मैं और मेरी पूरी संगठन परिवार इस नागरिकता संसोधन कानून का पुरजोर समर्थन करता है और जरूर पड़ी तो हम सभी रोड पर उतर कर समर्थन करेंगे ।
बैठक में कमल तिवारी,अखिल तिवारी ,राजकुमार दीक्षित,अमित मिश्रा,धनजंय दीक्षित, हरीकृष तिवारी,विष्णुकांत पांडेय,भरत मिश्रा,प्रकाश शुक्ला,आदर्श तिवारी,चंद्रेश तिवारी,विनीत शुक्ला,सहित सभी लोग उपस्थित रहे ।