Home भदोही पढ़िये मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद योगी सरकार पर क्या बोले...

पढ़िये मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद योगी सरकार पर क्या बोले पूर्व विधायक

1977
1
zahid beg
zahid beg

बागपत जेल में पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या होने के बाद विपक्ष को योगी सरकार पर अंगुली उठाने का मौका मिल गया है। सपा सरकार में प्रदेश में बढ़ते अपराध पर हमेशा अंगुली उठाने वाले भाजपा नेताओं के मुंह पर बजरंगी की हत्या के बाद जहां ताला लग गया है, वहीं विपक्ष को इस काण्ड ने योगी सरकार पर वार करने का मौका मिला है। बुधवार को भदोही में हुई एक प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक जाहिद बेग ने जेल के अंदर हत्या की घटना को सरकार की नाकामी करार दिया।

श्री बेग ने कहा कि यह हत्या कोई सामान्य घटना ही नहीं है बल्कि योगी सरकार में राजनीति और माफिया के गठजोड़ का खुला प्रमाण है। श्री बेग ने कहा भाजपा राज में अराजकता चरमसीमा पार कर गयी है। कहा योगी सरकार में गुण्डों और माफियाओं का मनोबल बढता जा रहा है। थाने व जेलों में हत्याएं हो रही है।

पूर्व विधायक ने कहा कि इसे सरकार की नाकामी ही कहेंगे कि जेल के अंदर असलहा कैसा जा सकता है। जबकि जेल में सघन तलाशी के बाद ही कोई मुलाकाती या आरोपी प्रवेश कर सकता है। ऐसे में जेल में असलहों से हत्या साफ सरकार व माफियाओ के गठजोड की ओर संकेत दे रहा है। श्री बेग ने कहा कि इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा की केंद्र व प्रदेश की योगी व मोदी की सरकार के झूठ बयानबाजी से लोगों को भरमा रही है। जबकि देश व प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है। पूरे देश में जंगल राज चल रहा है।महिलाएं बच्चे नौजवान सभी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

पूर्व विधायक ने कहा कि गोपीगंज थाने में गरीब आटो चालक की मौत, इलाहाबाद में सोनू यादव की हत्या हुई। जांच में सीसी कैमरा से पता चला कि हत्यारे आधे घंटे पहले क्राइम ब्रांच के साथ थे। इलाहाबाद में राजेश यादव की हत्या हुई। दुगुना में सुनील यादव की हत्या हुई। पूर्व विधायक ने कहा की भाजपा सरकार अपराध रोकने में विफल साबित हुई है। भाजपा को 2019 चुनाव में हार के रुप में खामियाजा भुगतना पडेगा।

श्री बेग ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अब कोई सुरक्षित नहीं रह गया है। अपराध का बोलबाला है और सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मियों से भाजपा नेता वसूली कराने के काम में लगा दिये गये हैं। सभी सरकारी कार्यालय अब वसूली का अड्डा बन चुके हैं जिससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है। कहा कि जनता अब चुनाव का इंतजार कर रही है और भाजपा के कुशासन का खुलकर जवाब देगी।