भदोही। 20 फरवरी शनिवार को श्यामा देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं ओम गुरुदेव धर्म कांटा के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार में निरुद्ध समस्त कैदियों को यथार्थ गीता वितरण किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रसाद यादव एवं ट्रस्ट की संचालिका अलका देवी तथा सहयोगी मुनेश्वर गुप्ता द्वारा प्रत्येक कैदियों को यथार्थ गीता भेंट कर उन्हें सत्संग करने के लिए उत्साहित किया ।
इस अवसर पर ट्स्ट की संचालिका अलका देवी ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य है कि समाज में अच्छे संदेश देने के साथ ही जिला कारागार में कैदियों को यथार्थ गीता दिया गया। जिससे वे अध्ययन कर अपने जीवन में बदलाव लाते हुए समाज और देश के विकास में अपना सहयोग कर सके ।
उन्होंने कहा कि किसी के प्रयास का ही फल होता है है कि उनके जीवन में बदलाव आना संभव होता है, तथा मन को एकाग्र करने में यथार्थ गीता सहयोग प्रदान करेगा। जिससे उनका रहन व व्यवहार में भी बदलाव आएगा और यही बदलाव उन कैदियों को मानवता का ज्ञान सिखाएगा और उन्हें एक फल मनुष्य बनाने में सहयोग प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि जेल में निरुद्ध महिला कैदियों के लिए ट्रस्ट एक अभियान चलाकर जहां उनको कपड़े सहित अन्य सामानों का सहयोग किया जाएगा तो वहीं उन्हें जागरूक कर एक अच्छी महिला बनाने का प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर मुनेश्वर गुप्ता गुड्डू प्रधान, कुसौली प्रधान केडी राय समेत जेल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।