Home मुंबई ‘लेडी सिंघम’ के रूप में पहचानी जाती हैं, पुलिस कमिश्नर डॉ. आरती...

‘लेडी सिंघम’ के रूप में पहचानी जाती हैं, पुलिस कमिश्नर डॉ. आरती सिंह

646
0

मुंबई
वर्तमान में अमरावती शहर की पुलिस कमिश्नर डॉ. आरती सिंह देश की एक मात्र महिला पुलिस कमिश्नर हैं। 2006 बैच की आई. पी. एस .डॉ. आरती सिंह एम. बी .बी. एस .डॉक्टर हैं।एम .डी. की पढ़ाई करते हुए ही उन्होंने यू .पी .एस. सी. की परीक्षा देकर क्वालीफाई होकर आई .पी .एस. बन गयी।देश के 35 पुलिस कमिश्नर में वे एक मात्र महिला पुलिस कमिश्नर हैं। उनकी इच्छा है कि वे अमरावती शहर की गलियों को अपराध मुक्त बनायें।जिससे कि महिला बच्चें, व्यापारियों को अपराध मुक्त वातावरण मिल सके। इसके पूर्व वे एस. पी. के रुप में नागपुर,नाशिक,औरंगाबाद, भंडारा में अपनी सेवा दे चुकी हैं।
कोरोना काल में नाशिक ग्रामीण,मालेगाँव जैसे शहर में उन्होंने जान जागृति फैला कर कोरोना मुक्त बनाकर अपने चिकित्सक होने का दायित्व का भी निर्वहन किया, जिसकी सराहना महाराष्ट्र के डी .जी .पी .सुबोध कुमार जायसवाल ने पत्र लिख कर किया है। लेडी सिंघम की छवि वाली वे जहाँ भी गयी उन्होंने अपने कार्यो की छाप छोड़ी है। वे मूल रूप से ग्राम -मझरा (चुनार),मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश की निवासी हैं। डॉ .आरती सिंह की उपलब्धियों पर मुंबई के समाजसेवियों डॉ.बाबुलाल सिंह,क़िलाचंद यादव,जगदीश सिंह,बीरेंद्र पाठक,डॉ यू. पी .सिंह,हरीश वर्मा,डॉ दीपक सिंह,डॉ. सचिन सिंह,शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,अजय पटेल,सुरेंद्र मिश्रा, छोटेलाल शर्मा,जयबाला सिंह,कुसुम सिंह,दुर्गा कश्यप, शशिकला पटेल ने उनका अभिनंदन किया है।

Leave a Reply