Home मुंबई मनपा माध्यमिक शालाओं का रिकॉर्ड ब्रेक परिणाम

मनपा माध्यमिक शालाओं का रिकॉर्ड ब्रेक परिणाम

437
0

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित माध्यमिक शालाओं के एसएससी परीक्षा का शानदार परिणाम आने से शिक्षण विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, बच्चों तथा अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आज घोषित एसएससी परीक्षा परिणाम में मनपा का रिकॉर्ड ब्रेक 93.25 प्रतिशत परिणाम आया है। इस वर्ष मनपा माध्यमिक स्कूलों के 13637 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 12716 विद्यार्थी उत्तरण हुए हैं। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम, पिछले वर्ष की परीक्षा परिणाम से 40 प्रतिशत अधिक है, जो अपने आप में किसी चमत्कार से कम नहीं है।

शिक्षण समिति अध्यक्ष अंजली नाईक, सह आयुक्त आशुतोष सलिल के कुशल निर्देशन तथा शिक्षणधिकारी महेश पालकर के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की और बच्चों ने एक नया इतिहास लिख दिया। शिक्षणधिकारी महेश पालकर ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह शिक्षकों की कड़ी मेहनत तथा अभिभावकों की जागरूकता के चलते संभव हुआ है। शिक्षणाधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 76 मनपा माध्यमिक स्कूलों के परिणाम 100 प्रतिशत आए हैं। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर मुंबई पब्लिक स्कूल माध्यमिक शाला की छात्रा संकु संजीवा अंजनेयुलु तथा विलेपार्ले मुंबई पब्लिक स्कूल की छात्रा महेक इलेश कुमार गांधी ने 96-96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मनपा माध्यमिक स्कूलों में संयुक्त रुप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

प्रभादेवी मनपा माध्यमिक शाला की छात्रा हिना अर्जुन तुलसकर ने 95.40 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, सांताक्रुज पश्चिम मनपा उर्दू माध्यमिक शाला की छात्रा कुमसुम तारीक ने 94.60 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान, सांताक्रुज पश्चिम मनपा माध्यमिक हिंदी शाला के छात्र यादव रूपेश आर ने 94.40 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान तथा चारकोप सेक्टर नंबर 1 माध्यमिक हिंदी शाला की छात्रा खान सकीना अब्दुल ने 94.20 अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

Leave a Reply