Home भदोही बाहुबली विधायक की पुत्री रीमा ने भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी पर लगाऐ...

बाहुबली विधायक की पुत्री रीमा ने भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी पर लगाऐ गंभीर आरोप

730
0

गोपीगंज। बाहुबली विधायक विजय मिश्र की अधिवक्ता पुत्री रीमा पांडेय ने मुख्यमंत्री से पिता के खिलाफ एक-एक कर दर्ज हुए मुकदमे की सी.बी.आई जांच कराने की मांग की। इसे स्थानीय नेताओ कि साजिश बताया कहा कि धनापुर मे उनके पिता बहू की सहमति से रहते थे किसी की जमीन हड़पने की साजिश नही की। कहा कि उनका पूरा परिवार धनापुर छोड़ चुका है पुलिस की किसी भी कार्रवाई के दौरान कोई आपत्ति जनक सामाग्री मिलने पर उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी जिम्मेदार होंगे, जो कुछ लोगो की शह पर साजिश कर रहे हैं।

पड़ाव स्थित शुक्ला बिल्डिग मे पत्रकारो से वार्ता के दौरान रीमा पांडेय परिवार के उपर एक-एक कर दर्ज हो रहे मुकदमे पर दुखी मन से बोली कि सी.बी.आई की निष्पक्ष जांच से साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा इस लिए मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले की सीबीआई जांच करवा दें। एसएचओ गोपीगंज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी की मजबूरी होती है जिससे शासन के दबाव पर काम करना पड़ता है।

अपने रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी की चर्चा करते हुए बताया कि कृष्ण मोहन फ़र्म पार्टनरशिप फर्म है जिसमें कृष्ण मोहन 40 परसेंट के ही मालिक थे लेकिन रिश्तेदार होने के नाते उन्होंने चीट किया और फार्म के पैसे से समस्त वाहनों को अपने नाम से करा लिया। रही बात कौलापुर में मेरे पिता समेत परिवार के रहने की तो बता दूं कृष्ण मोहन तिवारी की बहन जो मेरी भाभी हैं उनके सहमति पर मेरा पूरा परिवार कौलापुर आवास पर रहता था, लेकिन रहने का मतलब यह नहीं था कि हमारा परिवार उनके जमीन को हड़प कर खुद मालिक बन जाए।

बड़ा बयान यह भी दिया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही मेरा पूरा परिवार अपने कुछ सामान, गाय को छोड़कर वहां से हट गया है लेकिन कुर्की के दौरान एक गम्भीर मुकदमा और लगावाने की फिराक में हमारे रिश्तेदार हैं, जिस संबंध में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है, कि उक्त स्थान पर सिर्फ मेरे गाय समेत कुछ जरूरी वस्तुओं को छोड़कर अगर आपत्तिजनक सामान या नशीला पदार्थ मिलता है तो उसके जिम्मेदार रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ही होंगे।

धड़ाधड़ एक के बाद एक मुकदमा लिखे जाने के प्रश्न पर बताया कि प्लानिंग के तहत पिता-भाई के ऊपर रिश्तेदार मनीष मिश्रा, कृष्ण मोहन तिवारी, सूरज तिवारी, मनोज तिवारी सत्ता पक्ष के रविंद्र नाथ तिवारी के बहकावे में आकर फर्जी मुकदमा कायम करवाते चले जा रहे हैं। मेरे रिश्तेदारों को सिर्फ मोहरा बनाया जा रहा है। इसके साथ ही रविवार को एक गायिका के द्वारा दर्ज करवाए गए रेप के मामले में बताया कि महिला ने पूर्व में भी पैसे लेकर कई लोगों पर इस प्रकार का गंभीर आरोप लगाया है, निश्चित ही उसे पैसा देकर पिता व भाई के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के लिए प्रेरित किया गया होगा, फेक आरोप है। न्यायालय में इसका प्रमाण दिया जाएगा। अधिकारियों के ऊपर बताया कि जनपद के अधिकारी अपने ड्यूटी से बंधे हैं ऊपर के आदेश का पालन कर रहे हैं जिसमें उनकी अपनी कोई व्यक्तिगत भूमिका नहीं है।

Leave a Reply