ब्लाक प्रमुख औराई ने जाठी गांव में नवनिर्मित मार्ग का किया लोकापर्ण
घोसियां। औराई विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा जाठी में क्षेत्र पंचायत निधि से नवनिर्मित 190 मीटर इंटर लाकिंग मार्ग का लोकापर्ण ब्लाक प्रमुख औराई बृजमोहन मिश्र विकास द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजित लोकापर्ण समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख श्री मिश्र ने कहा कि औराई विकास खंड क्षेत्र के गांवों का सर्वांगिण विकास के साथ ही मूलभूत आवश्यक संसाधनों का सृजन हमारी प्राथमिकता में शामिल रहा है। जिससे ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोग भी बुनियादी सुविधाओं से जुड़कर विकास की ओर आगे बढ़ सके।
कहा कि ग्रामसभा के लोगों द्वारा मार्ग निर्माण का प्रस्ताव लाया गया था, इसे आज पूरा करने के साथ ही जनता के लिए समर्पित कर दिया गया। इस मार्ग के बन जाने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी। श्री मिश्र ने कहा कि एक ब्लाक प्रमुख के रूप में जनता के आर्शीवाद से लगातार मुझे दूसरी बार जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरा करने के लिए मेरा हर संभव प्रयास रहेगा। श्री मिश्र ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के पास सीमित संसाधन के बावजूद आवश्यक स्थानों पर स्वच्छ पेय जलापूर्ति की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी की सुविधा तथा संपर्क मार्गो का जाल बिछाने का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। कहा कि गांवों में जहां कहीं भी बुनियादी समस्याएं है, जनता उसे संज्ञान में लाये, निश्चित रूप से त्वरित समाधान की दिशा में कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा। कहा कि जब गांव में सड़क, बिजली, पानी के साथ ही शिक्षा के अच्छे आयाम स्थापित होंगे, तो निश्चित रूप से देश, प्रदेश और समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। कहा कि क्षेत्र की जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहना एक जन प्रतिनिधि का दायित्व होता है।
जिसे पूरा करने के लिए हमने हर संभव कोशीश जारी रखी है। कहा कि भारत गांवों का देश है, इस लिए जरूरी है कि शहरों की तरह ग्रामीण अंचलों को भी प्राथमिकता मिले। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए गांवो में चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली। कहा कि जनता के हित से जुड़ा कार्य किसी भी दशा में रूकने नहीं दिया जायेगा। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख श्री मिश्र द्वारा कराये जा रहे ऐतिहासिक कार्यो की सराहना की। वहीं चमचमाती इंटर लाकिंग मार्ग की मिली सौगात पर नारे भी लगाए गये। इस अवसर पर प्रधान सूबेदार यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य अवधेश यादव, सभाशंकर तिवारी, जटाशंकर तिवारी, अरूण, रत्नेश तिवारी, विनय शुक्ला, सर्वेश मिश्रा, सिक्की यादव, देवा आदि मौजूद रहे।