Home मुंबई कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

373
0

मुंबई। कोरोना वायरस से देश को बचाने के लिए आज मीरा रोड पूर्व स्थिति हेतल पार्क परिसर में सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान चालीसा पाठ का धार्मिक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक युवा समाजसेवी अरविंद उपाध्याय ने बताया कि यह, सुंदरकांड पाठ तथा हनुमान चालीसा पाठ का 76 वां सप्ताह है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने इस बार के धार्मिक अनुष्ठान में हनुमान जी से देश को कोरोना वायरस से रक्षा करने की प्रार्थना की है। मीरा भायंदर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। पूर्व नगरसेवक तथा समाजसेवी रामनारायण दुबे, समाजसेवी हवलदार दुबे, समाजसेवी त्रिलोकी नाथ मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार गुलाब पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय, नगरसेवक मनोज दुबे, अमर फाउंडेशन के चेयरमैन अमरनाथ तिवारी, कांग्रेस के युवा नेता राजकुमार मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा समेत अनेक मान्यवर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरविंद उपाध्याय ने आए हुए और लोगों के ऊपर फूल बरसाकर होली की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply