याद उन्हें किया जाता है
जो दिल से भुलाये जाते है
जो खुद रूह में बस गए हो
उन्हें भला हम कैसे भुलाये।
ऐसे ही कुछ सख्सियत थे हमारे पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी जी जिनके देहावसान की खबर से पूरा देश ही नही वरन पूरा विश्व स्तब्ध रह गया । ऐसी महान सख्सियत हजारो वर्षो में जन्म लेते है । अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे पहले पुरोधा थे जिनका कोई विरोधी नहीं था । राजनीति के सत्ताधारी हो या फिर विपक्ष के नेता हो सब उनके बारे में एक अलग ही सोच रखते थे । पिछले कई वर्षों से तो उनकी कोई चर्चा नहीं थी। पर पिछले दिनों जब उनके बारे में खबर आई कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा तो भारत के सभी लोग उनके ठीक होने के लिए दुवाएं करने लगे । पर ईश्वर के आगे किसी का नही चलता और अंत में हमारे लोक लादले प्रधान मंत्री पंचतत्व में विलीन हो गए ।
उनके अंतिम विदाई के लिए लोग देश भर में श्रधांजलि दिए। उसी क्रम में गुजरात के सूरत शहर में लिम्बायत क्षेत्र में हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा केंडल मार्च निकाल कर श्रधांजलि दी गयी । श्रधांजलि कार्यक्रम में हिंदुयुवा वाहिनी के सूरत शहर उपाध्यक्ष उदय प्रजापति आदर्श तिवारी महानगर संयोजक कुमार पटेल
दीपक सेन लिंबायत ज़ोन प्रमुख, विजय शिंदे , अरविंद पाटील , पवन गुप्ता , विकास द्विवेदी
कुणाल सिंपी एवं नीलेश मिश्रा और कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।