Home मुंबई मनपा शिक्षण विभाग में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

मनपा शिक्षण विभाग में गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न

206
0

मुंबई
बृहन्मुम्बई मनपा शिक्षण विभाग अंतर्गत एफ व जी उत्तर विभाग की सभी शालाओं में 72वें गणतंत्र दिवस का बड़े पैमाने पर प्रत्यक्ष शालओं में तथा ऑनलाइन आयोजन किया गया।
नगरसेविका श्रीमती पुष्पा कोली ने कोरबा मिठागर मनपा शाला में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करते हुए शालेय कर्मार्चारियों तथा पालक प्रतिनिधियों को गणतंत्र की एकता, अखण्डता , व आपसी सौहार्द्र को अक्षुण्ण रखने के साथ- साथ विद्यार्थियो की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष बल दिया। सायंकाल 5 बजे से सम्मा उपशिक्षणाधिकारी श्रीमती संजीवनी कापसे के मार्गदर्शन में आयोजित ऑनलाइन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में एफ व जी उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी सम्मा मुख्तार शाह तथा स्नेहलता डुंबरे के कुशल समन्वय में विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड तथा कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली, गुणवंत मुख्या -सुर्यकांत विरकर, लीलावती सिंह, विनोद कुमार मिश्रा, अरविंद कुमार पाण्डेय तथा सभी मुख्या के गतिशील नेतृत्व में विभाग के चयनित 40 विद्यार्थियों के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम पर वक्तृत्व / देशभक्ति गीतका ओजस्वी प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर स्वर सम्राट मुख्या / शिक्षक -राधेश्याम पाण्डेय, पवन कुमार शुक्ल , सुनीता भट्ट, नवीन कारेमोरे , पंचदेव मौर्या सहित अधिकांश मुख्या तथा शिक्षकों व पालक प्रतिनिधियों ने गणतंत्र की महत्ता, तथा देश की लोकतांत्रिक शक्ति को कायम
रखने हेतु विद्यार्थियों व नागरिकों के कर्तव्य ,अधिकार व उत्तरदायित्त्व का उल्लेख करते हुए अपने मंतव्य व संदेशसूचक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। गुणवंत व चयनित विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा सभी मुख्याध्यपक/इंचार्ज शिक्षकों को ऑनलाइन- लालगुलाब , पुष्पगुच्छ व प्रशस्ति प्रमाणपत्र प्रदान कर उनका गुणगौरव , सत्कार व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रियतापूर्वक सहभाग लिया।
कार्यक्रम का ऑनलाइन संयोजन तंत्रस्नेही शिक्षक आलोक सिंह, अरविंद गुप्ता , राजन राठोड तथा एम.काम विद्यार्थी सूरज सिंह के साथ- साथ सूत्र संचालन का कार्य
शिक्षक हवलदार सिंह तथा उपेन्द्रप्रताप राय ने विनम्रतापूर्वक संपन्न किया।
आभार प्रदर्शन का उत्तरदायित्व शिक्षक -सत्यदेव यादव तथा आनंद सिंह ने बखूबी निर्वहन किया। ऑनलाइन गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बोधगम्य तथा संदेश का सूचक रहा।

Leave a Reply