Home मुंबई सम्मानमूर्ति श्री मुकुंद दत्तात्रय पाठक बने सबके हितैषी

सम्मानमूर्ति श्री मुकुंद दत्तात्रय पाठक बने सबके हितैषी

503
0
हमार पूर्वांचल
मुकुंद दत्तात्रय पाठक

मुंबई (महाराष्ट्र) : सम्मानमूर्ति श्री मुकुंद दत्तात्रय पाठक एक ऐसे व्यक्ति, समाजसेवी, हितैषी एवं युग-पुरुष का नाम है जिनकी जितनी प्रशंसा की जाये सूर्य को दीपक दिखाने की बात होगी। पाठक जी वृहन्मुंबई महानगर पालिका मुंबई के स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया अन्वेषक पद पर आसीन हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के 26 वर्ष पूर्ण करते हुए खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब मुझे आराम की आवश्यकता है अतः मैं अपनी स्वेच्छा से कार्य मुक्त होना उचित समझता हूँ ताकि हमारे नौजवान भाई जो बेरोजगार बैठें हैं उन्हें भी रोजगार का अवसर मिले। मैंने अपने पूरे कार्यकाल में मुझसे जितना हुआ सभी का हितैषी बनकर उनकी सेवा की।
पाठक जी उदार, हितैषी स्वभाव के धनी व्यक्ति हैं जो एक अभिनेता भी हैं, जिन्होंने हिन्दी, मराठी धारावाहिकों में अभिनय किया जिसमें सी•आय•डी•,क्राइम पेट्रोल प्रमुख हैं, इतना ही नहीं महानगर पालिका विभागातंर्गत कई नाटकों में भी भाग लिया जहाँ उन्हें सम्मानित भी किया गया। पाठक जी मुंबई  महानगरपालिका के जिस भी विभाग में कार्यरत रहे वहां के सहकर्मियों के साथ एक परिवार जैसा ही मानकर, उनका हितैषी बनकर दुखःसुख दोनों में सहभागी रहे।

महानगर पालिका के सभी अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने उनके स्वेच्छा निवृत्ती के शुभ अवसर पर उन्हें हार्दिक शुभकामना एवं बधाई दी है। उक्त सम्मान समारोह महानगरपालिका मुंबई के एल/विभाग के प्रभाग समिति सभागृह में २९ दिसम्बर २०१८ शनिवार को होगा जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं सहकर्मी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply