मुंबई : वृहन्मुंबई महानगर पालिका के आरोग्य विभाग में सहायक आरोग्य अधिकारी के अधीन सं•निरिक्षण अन्वेषक पद पर कार्यरत विनय शर्मा दीप के उत्कृष्ट कार्य को देखकर जी/दक्षिण विभाग के वर्तमान सहायक आयुक्त(Assistant Commissioner) श्री देवेन्द्र कुमार पी•जैन ने वैधकिय आरोग्य अधिकारी डाक्टर देवेन्द्र गोल्लार एवं सहायक वैधकिय आरोग्य अधिकारी डाक्टर हर्षल वाघ के समक्ष सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
यह सम्मान विनय शर्मा दीप को उनके ईमानदारी, कार्य के प्रति वफादारी एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया। विनय शर्मा दीप जी/दक्षिण विभाग प्रभादेवी एलफिस्टन स्थिति महानगर पालिका में वैधकिय आरोग्य अधिकारी डाक्टर सतीश बडगीरे के कार्यकाल में उनके आत्मिक चयन द्वारा जून 2016 को एल/विभाग कुर्ला से विशेष आरोग्य अभियान हेतु चयनित कर स्थानांतरित किये गये थे।
जी/दक्षिण विभाग में झोपड़ियों को हटा कर इमारतों का निर्माण बहुत तेजी पर है जिसकी वजह से आस-पास के रहिवासी मलेरिया,डेंगू से त्रस्त रहते थे। डाक्टर बडगीरे की निगरानी में विनय शर्मा के साथ श्री प्रदीप राठौड़ एवं प्रतीक आंब्रे ने एक समूह में रहकर पुरे नवीन निर्माणाधीन इमारतों का सर्वे कर मलेरिया एवं डेंगू से त्रस्त मजदूरों एवं आस-पास के रहवासियों को उचित उपचार एवं रक्त जांच कर ठीक किया तथा मलेरिया एवं डेंगू के बढ़ती बिमारी को रोकने में सफल रहे।एक वर्ष उपरांत 2017 में डाक्टर बडगीरे ने वर्ली स्थित बि•डी•डी• चाल में विगत कई वर्षों से बढ़ती बिमारी मलेरिया, डेंगू को रोकने हेतु उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी जो इस वर्ष पूरी तरह से बढ़ती बिमारी को रोकथाम करने में सफल हुए।
इनके कार्यकुशलता को देखते हुए सहायक आयुक्त ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय दीप नारायण शर्मा उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मूल निवासी हैं, ये एक सामाज सेवक के साथ-साथ एक अच्छे कवि, लेखक गीतकार भी हैं। इनके साथ-साथ विभाग के इंसपेक्टर श्री दयाराम यादव, श्री विवेक माधव, श्री गिरीश गुंजेकर एवं सहकर्मी श्री शीतला प्रसाद यादव, श्री उन्मेश कामतेकर एवं सुश्री भारती पेडनेकर को भी उक्त सम्मान से नवाज़ा गया।
महानगर पालिका जी/दक्षिण विभाग स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय में उपस्थित अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी श्री संतोष इंदुलकर,श्री सुनील कर्पे,श्री शिश्वास दीक्षित, श्री सुशील कदम,श्री अमीत शिंदे,श्री मनीष बनकर,श्री हृषिकेश कदम,श्री गणेश गरगडे,श्री सुनील मोरे,श्री सार्थक वाघमारे,श्री किरण सोनावने,सुश्री श्रेया जाभंले ,श्रीमती हिरा वसावे एवं श्रीमती नेहा जाधव ने उपस्थित होकर सभी को गौरवान्वित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई एवं शुभकामनायें दी।