Home मुंबई अग्निशिखा मंच के तत्वावधान में संपूर्ण भारत से आई महिलाओं का हुआ...

अग्निशिखा मंच के तत्वावधान में संपूर्ण भारत से आई महिलाओं का हुआ सम्मान

1252
0

नवी मुंबई: अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के द्वारा सिंकारा होटल सानपाडा में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन 14 मार्च 2019 को किया गया संस्था अध्यक्ष अलका पांडे के नेतृत्व में संपूर्ण भारत के राष्ट्रहित में महिला उत्थान के लिए एवं सामाजिक उत्पीड़न से लड़ने के लिए जो महिलाएं सशक्त हैं और हर कमजोर तबके की महिलाओं को पूर्ण रूप से शक्ति देने का कार्य कर रही हैं उन महिलाओं को आज सम्मानित किया गया। शास्त्रों में भी महिला शक्ति का वर्णन बहुत बढ़ चढ़कर देखा गया है। हमारा देश पुरुष प्रधान देश जरूर है लेकिन जहां पर पुरुष अपने आप को कमजोर महसूस करने लगते हैं वहां पर स्त्री शक्ति का समावेश होता है। तभी हर कठिन से कठिन मुकाम को हासिल कर लेता है। अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच निरंतर कई सालों से समाज के हित में कार्य कर के राष्ट्रनिर्माण में सहयोग देकर। भारत के पिछड़े वर्ग गरीब आबादी आदिवासी प्रताड़ित महिला पुरुषों की समस्याओं का समाधान करने के लिए अध्यक्ष अलका पांडे अत्यधिक समाज समर्पित होकर अपनी संस्था की कार्यकारिणी समिति के साथ निरंतर कार्य कर रही। आज इस कार्यक्रम में साहित्यकार गीतकार लेखक पत्रकार भाषा सलाहकार हिंदी मधुर भाषी हिंदी प्रचारक समाजसेवी विश्व स्तरीय समाजसेवी महान व्यक्तित्व रखने वाले देश के दिव्य नागरिकों को सम्मानित किया गया।
सम्पूर्ण भारत से आई महिलाओं का स्वागत नई मुम्बई के शिंकारा होटल में किया गया। महिला दिवस के उपलक्ष्य मे अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच ने देश के हर प्रांत की महिलाओं का चयन किया मंच
ने इसवर्ष पुरुषो का भी समान किया है।

पुरे भारत से पाँच सौ प्रवेश पत्र आये थे उनमें सत्ताईस महिलायें व बीस पुरुषो का चयन किया गया ।
चेन्नई से डा जमुना कृष्णराज को अग्निशिखा साहित्य गौरव
और चेन्नई के ही डा सुंदर श्याम दुबे को-अग्निशिखा समाजगौरव
प्रीतिसुराना -वारासिवनी म.प्र, को अग्निशिखा साहित्यगौरव
शुभम चौरसीया – सिहोर – म प्र
अग्निशिखा समाज गौरव
अग्निशिंखा साहित्य गौरव सम्मान गौरव पाने वाले
मिलन वसमतकर -कमोठे
अनिता झा -छत्तीसगढ़
संगीता बाचपेई -जूहु मु.
पल्लवी दत्ता – जबलपुर म प्र
मुकेश बोहरा – बाड़मेर -राजस्थान
जयप्रकाश सूर्यवंशी – नागपुर
अग्निशिखा कला गौरव सम्मान से सम्मानित जन
ऊषा रेंडके – खारघर न.मु.
प्रीति सिंग – मुम्बई
अमित गडांकुश – न. मु.
राकेश वैद -दिल्ली
अग्निशिखा शिक्षा गौरव पुरस्कार के हक़ दार
अपर्णा पंकज पाटील – न .मु .
डा.अनिता जाग्रति -रोहतक
डा .बाल कृष्ण महाजन
उमेश पंसारी
साधना कुलकर्णी योग शिक्षा
अग्निशखा समाजगौरव चयन हुई सम्मान मूर्तियाँ
कंचन जैन – वाशी
चंद्रीका देशपांडे -न.मु.
संगीता देशपाडें- न मु
प्रतिभा मोरे – कौपरखैराने
किर्ती वर्मा – बाबई म प्र
डा. सीमा वर्मा- लखनऊ उ .प्र
रानी अग्रवाल – दहिसर
रेणुका त्रिगुणायत- बांद्रा
प्रतिभा वायकर – सिहोर म. प्र
सौम्या दुआ – नैनीताल हल्दानी
सरोज मौर्या – न .मु.
किरण वर्मा – खारघर
अंजु पाडेंय – नागपुर
डा. अल्पना देशपांडे -रायपुर
चंदाडांगी – चितौड़गढ़
रचना ठाकरे –
डा.अदिति देशपांडे – रायपुर
उमेशनारायण -कर्जत
शांतिकुमार स्याल – नोएडा
रामनारायण – साहू छत्तीसगढ़
दीपक कारेकर – कौपरखैराने
दिवाकर दिनेश गौड़ – गोधरा (गु
निहालचंद शिवहरे – झाँसी
जितेन्द्र अमोणकर – डोंबिवली
विनय कंसल – दिल्ली
देवेन्ंद्र भुजबल – सानपाडा
श्री धर रघुनाथ सुर्वे – डोंबिवली
राज भाऊँ गोले – मुम्बई
संतोष खंडेलवाल – कुर्ला –
आदि लोगो का सम्मान किया गया ।
समारोह अध्यक्ष अभिलाष अवस्थी , विशेष अतिथी विजय शुक्ला लोकमत चीफ,डा उरुक्रम शर्मा , राजस्थान पत्रीका सम्पादक – सम्पत सेठी वास्तु विशेषज्ञ, कल्पना नाईक कल्याणी नाईक . प्रमिला शर्मा ,
सयाली शिंदे नगर सेविका रमेशयादव लेखक, अरविंद राही , मंच संचालक – कुमार जैन अलका पाण्डेय ने कहाँ ये जो चयन हुआ यह एक बडी लम्बी प्रक्रिया थी किसको दे किसको छोड़े पर चयन तो करना था बहुत अच्छे लोगो का चयन किया है ।
आभार आभा दवे ने किया रजनी साहू ने आगामी कार्यकर्म की घोषणा की व छत्तीसगढ़ की नई ईकाई का गठन हुआ अनिता झा को रायपुर का प्रभारी नियुक्त किया है व निरजा ठाकुर को डोंबिवली की जवाब दारी सौंपी है आगे सभी मंच के कार्यकर्ताओं का स्वागत अलका पाडेंय ने किया।
जिनके कारण विदेश का कल्याण निहित है जो लोग अपना कीमती समय देकर अपनी कमाई का कुछ अंश निकाल कर हर पिछड़े वर्ग को सहयोग करने का कार्य कर रहे हैं। आज 14 मार्च 2019को लोगों का अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच ने सम्मान पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष श्रीमती अलका पांडे पूजा सिंह श्रीमती रजनी साहू श्रीमती वंदना श्रीवास्तव श्री मुकेश जैन श्री मुकेश आशीष शुक्ला कुमार आदि संस्था सहयोगी गण एवं नारी शक्ति मौजूद रही।

Leave a Reply