Home भदोही खुदरा खाद विक्रेताओं ने कृषि अधिकारी से मिलकर बताई अपनी समस्याएं

खुदरा खाद विक्रेताओं ने कृषि अधिकारी से मिलकर बताई अपनी समस्याएं

भदोही। जिले के खुदरा खाद बीज विक्रेताओं ने बुधवार को जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार से मिलकर खाद के दाम पर अपनी समस्या रखी। विक्रेताओं ने कहा कि खाद जितने दाम पर बेचने का आदेश मिला है वह दाम लाभ के जगह हानि का सौदा साबित हो रहा है। आखिर जिले के खुदरा खाद बीज विक्रेता कैसे इस दाम पर बचे?

कृषि अधिकारी ने आश्वासन दिया कि खाद के ढुलाई का शुल्क खाद फैक्ट्री को और मार्जिंग में डिलर व रिटेलर को बराबर बराबर लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए खाद के डीलर से बात की जा रही है। विक्रेताओं ने कहा जिले मे रैक प्वाइंट न होने से अन्य जगहो से खाद लाना पडता है और बडे व्यापारियों द्वारा शोषण किया जाता है। विक्रेताओं ने कहा कि खाद को कम दाम मे उपलब्ध कराये जिससे सरकार के द्वारा निर्धारित दाम पर किसानो को खुदरा विक्रेता खाद बेच सके।

इस मौके पर अशोक पाठक, शुरेश पाण्डेय, भोलानाथ, प्रदीप कुमार, मोहन, राजाराम समेत काफी संख्या खुदरा खाद बीज विक्रेता मौजूद थे।

Leave a Reply