मुंबई
मुलुंड टी वार्ड के प्रशासकीय अधिकारी नंदू नाना घारे,शिक्षण विभाग बैंक के कार्याध्यक्ष बृजेश उपाध्याय और शिक्षण विभाग बैंक के पूर्व मानद सचिव ओमप्रकाश बी. यादव तथा प्रशासकीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्ति हो रहे घाटीपाढा मनपा हिंदी शाला के शिक्षक मदनमोहन आर. सिंह की ससम्मान विदाई की। प्रशासकीय अधिकारी व अन्य स्वजनों ने श्री सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की है।