Home मुंबई छात्रों को रेवणनाथ रोहोकले का सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन

छात्रों को रेवणनाथ रोहोकले का सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन

660
0

मुंबई। आज की प्रतियोगी परीक्षाओं के युग में स्कूली स्तर से ही छात्रों को तैयार किया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर शिक्षाविद् रेवणनाथ रोहोकले नि: शुल्क रूप से मुंबई ही नहीं अपितु संपूर्ण महाराष्ट्र में मार्गदर्शन करते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने हजारों छात्रों को मार्गदर्शन दिया।

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के प्रसिद्ध रयत शिक्षण संस्था द्वारा संचालित श्री तुळजा भवानी विद्यालय खडकी के प्रांगण में स्पर्धा परीक्षा अभ्यास कसा करावा (प्रतियोगी परीक्षाओं में अध्ययन कैसे करें?) विषय पर बहुत ही सुन्दर ढंग से मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने रोहोकले सर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उपस्थित छात्रों ने भविष्य में कुछ न कुछ बनकर दिखाने की प्रतिज्ञा की। छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य बागुल सर, शिक्षक गायकवाड सर एवं नवले सर और विदयालय के अन्य शिक्षको ने प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply