लखनउ। सूबे में दंगा को लेकर दंगल छिड़ गया है। अपने दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुये मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ है। उधर, सीएम के दावे की खिल्ली उड़ाते हुये पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जब दंगा करने वाले लोग ही सत्ता में बैठ जाय तो दंगा कौन करे। होली पर मिले इस मुद्दे को भाजपा और सपा समर्थक अपने अपने तौर तरीके से नमक मिर्च लगाने लगे हैं। भाजपाई सपा के आरोपों को उनकी हताशा बता रहे हैं। तो वहीं सपाई भगवा ही दंगा की जड़ बताने में जुट गये हैं।
यूपी में दंगा को लेकर सपा भाजपा के बीच दंगल छिड़ गया है। अभी दंगा का संग्राम ठंड भी नहीं पड़ पाया था कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने पुलवामा काण्ड पर ही सवाल उठाकर भाजपा सरकार को घेर लिया है। श्री यादव ने दावा किया है कि पुलवामा प्रकरण हुआ नहीं बल्कि करवाया गया। उन्होंने कहा कि एक साजिश का हिस्सा था जिसे चुनावी लाभ के लिये अंजाम दिया गया। अपने इस दावे से दो कदम और आगे बढ़ते हुये श्री यादव ने यह विश्वास भी दे डाला कि सरकार बदली तो इसकी जांच करायी जायेगी। जिसमें कई बड़े चेहरे फंसेगे। श्री यादव के उक्त दावे में चाहे जो भी सच्चाई हो किन्तु जमीनी स्तर पर जनता उनके आरोप को अपने अपने तरह से सोच रही है और नुक्ता चीनी कर रही है।
बहरहाल चुनावी दौर में ऐसे दावे/प्रतिदावे भी होने लगे हैं। जिसका सीधा संबंध देश की शान और सुरक्षा से जुड़ा है। आरोपों के अखाड़ों में नूरा कुश्ती कर रहे नेतओं की बातों को लपक ले रहे उनके समर्थक उसमें नमक मिर्च लगाकर चुनावी माहौल बनाने में लग गये हैं।
[…] उत्तरप्रदेश में दंगा पर दंगल […]