भोजपुरी सिनेस्टार रितेश पांडे ने कोरोना वायरस को लेकर सभी भोजपुरी भाषा से जुड़े लोगों को और सभी देशवासियों को घर से ना निकलने की अपील की है। यह वायरस जानलेवा महामारी है और सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घर में 21 दिन तक ठहरे रहें। महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए यही उपाय है।
विदित हो कि रितेश पांडे ने मां विंध्यवासिनी सेवा ट्रस्ट बनाकर सराहनीय कदम उठाया है। ट्रस्ट के महामंत्री संगीतकार आशीष वर्मा और कोषाध्यक्ष फिल्म निर्देशक आशीष यादव हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि अगर भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कहीं फंसा है तो वह वहीं रहे और आपात स्थिति में हमसे मोबाईल नंबर 9372881918 पर संपर्क करें। उनकी उचित मदद की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रस्ट से मदद के लिए संपर्क करने का समय दिन में 2 बजे से 4 बजे तक का रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव की इस मुश्किल घड़ी में सभी भोजपुरी कलाकारों को एकजुट होकर लॉक डाऊन का पालन करना है। कोरोना को हराना है और भारत को जिताना है। आप सभी लोग अपने घरों पर रुके रहें और अपने आपको सुरक्षित रखें।